Noida-ग्रेटर नोएडा के 2 लाख फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी

दिल्ली NCR बिजनेस
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

अगर आपने नोएडा-ग्रेटर नोएडा(Noida-Greater) में फ्लैट बुक करवाया है और आपको अभी तक उसका पजेशन नहीं मिला है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सरकार होम बायर्स को बड़ी राहत देने जा रही है। जिनका फ्लैट, घर रुके हुए प्रोजेक्ट में फंस गया है।  इसका समाधान निकालने के लिए एक्सपर्ट पैनल के सुझाव मंगवाए गए हैं, जिसके बाद लाखों फ्लैट बायर्स की मुश्किल खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Gaur सिटी 7th एवेन्यू में हाहाकार क्यों मचा है?

Pic- Social Media

लाखों होम बायर्स को मिलेगी राहत

रियल एस्टेट की रुकी हुई परियोजनाओं के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी ने बताया कि Insolvency में बदलाव करके बिल्डर की फाइनेंशियल हालात को सुधारा जाएगा, ताकि वो रुके हुए प्रोजेक्ट को जल्दी ही पूरा कर सकें और होम बायर्स को उनका घर मिल सके। आपको जानकर हैरानी होगी कि अटके हुए बिल्डर प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुड़गांव में हैं।

ये भी पढ़ें: Traffic Alert: पर्थला से गौर चौक..जाम का होगा काम तमाम!

12 अगस्त को होगी बैठक

जानकारी के मुताबिक आने वाली 12 तारीख को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होनी है। इसके बाद नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड बैठक 13 अगस्त को होगी। बोर्ड बैठकों में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। अगर प्राधिकरण के बोर्ड इन सिफ़ारिशों को स्वीकार कर लेते हैं तो 1,67,000 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो जाएगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अटके प्रोजेक्ट

तीन कैटेगरी में बांटकर निकाले हल

पैनल ने प्रोजेक्ट को तीन कैटेगरी में बांटकर हल निकालने पर विचार करने को कहा है। पहली कैटेगरी जिस प्रोजेक्ट में काम नहीं शुरू हुआ, दूसरी कैटेगरी, जहां काम शुरू होने के बाद प्रोजेक्ट अटक गया, तीसरी कैटेगरी जहां बिल्डरों ने बिना रजिस्ट्री के घर खरीदारों को फ्लैट हैंडओवर कर दिया। पैनल ने स्टेट रेरा (RERA) को भी इस समस्या का हल निकालने के लिए साथ काम करने की सलाह दी है।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi