ख़त्म हुई टेंशन..अब पहले से ज्यादा मिलेगी पेंशन

बिजनेस
Spread the love

ईपीएफओ (EPFO) ने अपने करोड़ों खाता धारकों को बड़ा तोहफा दिया है। ईपीएफओ ने हायर पेंशन (Higher Pension) का विकल्प चुनने के लिए डेट आगे बढ़ा दी है। अब इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 26 जून, 2023 कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: नोएडा में बन रहा है ऐसा मॉल..जिसके अंदर होगा 5 स्टार होटल

इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की पेंशन बढ़ जाएगी। लेकिन इसकी प्रोसेस और डॉक्यूमेंट्स को लेकर लोगों के बीच भारी कंफ्यूजन बना हुआ था। इससे लोगों को हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने में समस्या आ रही थी। इस वजह से अब हायर पेंशन का विकल्प चुनने की समयसीमा को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसके लिए अब तक केवल 12 लाख आवेदन मिले हैं।

चार नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने हायर पेंशन के बारे में अहम फैसला सुनाया था। इसके लिए चार महीने के अंदर नया ऑप्शन चुनने को कहा गया था। बाद में इस डेडलाइन को तीन मार्च से बढ़ाकर तीन मई 2023 कर दिया गया था। इसके लिए एक ऑनलाइन फैसिलिटी बनाई गई है। लेकिन पेंशन की गणना कैसे की जाएगी, इसे लेकर भ्रम बना हुआ है। साथ ही पीएफ फंड से पेंशन फंड में पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया भी साफ नहीं है। ऐसे में इसे चुनने वालों के बीच कंफ्यूजन बना हुआ है। इसलिए इस तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी।

EPFO ने 1 सितंबर, 2014 के बाद पीएफ खाता खुलवाने वाले कर्मचारियों को EPS के जरिये हायर पेंशन चुनने का विकल्‍प दिया है। इसके तहत 15,000 से ज्‍यादा कमाने वालों को भी अब EPS में 8.33 फीसदी अंशदान का मौका दिया जाएगा, ताकि रिटायरमेंट के बाद उन्‍हें ज्‍यादा पेंशन मिल सके।

READ: business-news/epfo-extends-date-for-filing-applications-regarding-pension-on-higher-wages