ग्रेटर नोएडा वेस्ट में समस्याओं का अंबार है। कहीं पजेशन..कही रजिस्ट्री..कही पार्किंग..कही बिजली लोड को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इस बार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों ने सड़कों की हालत को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान चिल्लाती धूप में लोगों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
बोले कि पिछले कई सालों से सड़क बनवाने और चौड़ा करने के लिए मांग कीं जा रही है। परंतु अधिकारियों द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा।
निवासियों का आरोप है कि कई बार इन सड़कों के सुधार पर विभिन्न मध्यम से अथॉरिटी से शिकायत की गयी हैं, परंतु कुछ काम नहीं हुआ हैं, जब भी अथॉरिटी के अधिकारियों से बात होती है, बस आश्वाशन मिलता है, लेकिन कार्य नहीं होता है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करती है।
लोगों का कहना है कि की यातायात के दबाव को देखते हुए जल्द से जल्द सड़कों की रिसर्फेसिंग तो होनी ही चाहिए। साथ ही साथ उन्हें चौड़ा करने की भी आवश्यकता है। इस पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक यहां पांच से ज़्यादा स्कूल चल रहे हैं, सभी पैदल स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए फुटपाथ अति आवश्यक हैं। जल्द ही बारिश का मौसम आने वाला हैं। दोनों तरफ़ पानी भरने से मजबूर होकर बच्चों को सड़क पर चल कर स्कूल जाना पड़ता है। इसलिए जल्द से जल्द दोनों तरफ़ फुटपाथ बनने चाहिए, जिससे की आगे कोई दुर्घटना न हो।
निराला में रहने वाले राजीव का कहना है कि कि सड़कों पर एंक्रोसमेंट लगातार बढ़ रहा है, जिस पर अथॉरिटी कोई भी सख्त कदम नहीं उठा रही है, जिससे ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ती जा रही। अथॉरिटी प्रॉपर वेंडर जोन बनाना चाहिए, जिससे कि सड़कों को एंक्रोसमेंट से मुक्ति मिले।