DPS स्कूल को बम की धमकी देने वाला मिल गया

दिल्ली NCR
Spread the love

मंगलवार यानी 25 अप्रैल को दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रशासन को उसके आधिकारिक आईडी पर एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि कैंपस में बम लगाया गया, जो बुधवार यानी 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे एक्टिवेट हो जाएगा। बाद में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामले में हैरानी करने वाली ख़बर सामने आई है।

सौ. सोशल मीडिया

ईमेल डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र ने ही लिखी थी। जिसकी उम्र महज 16 साल बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस से जब जांच शुरू की तो पता चला कि छात्र ने मजाक के लिए धमकी भरा ईमेल भेजा था। पुलिस ने छात्र की जल्द ही काउंसलिंग की भी बात कही है।

रूस स्थित सर्वर का हुआ था इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक जब मामले में पूछताछ की और पाया गया कि इस मेल के लिए रूस स्थित सर्वर का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन आगे की जांच में पता चला कि संदिग्ध दिल्ली में है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह पता चला कि छात्र से बचने के लिए कथित तौर पर अलग-अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया। लड़के की पहचान कर ली गई है। चूंकि वह 16 साल से कम उम्र का है, इसलिए उसे न तो पकड़ा जा सकता है और न ही उसे थाने बुलाया जा सकता है।

ANSPA के महासिचव के अरुणाचलम ने कहा है कि आजकल टीवी, डिजिटल मीडिया की वजह से बच्चे इस तरह की Activity में Involve हो रहे हैं जो दूसरों के लिए परेशानी खड़े कर देती है। पैरेंट्स को अपने बच्चों पर नज़र बनाकर रखना बेहद जरूरी है।

वहीं सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी शशिभूषण साहका कहना है कि कई बार बच्चे कुछ देख या सुनकर इस तरह की हरकतें कर बैठते हैं। इस तरह के बच्चों की काउंसलिंग बेहद जरूर है।

लड़के ने मजे के लिए भेजा था धमकी भरा ईमेल

12 अप्रैल को, इंडियन पब्लिक स्कूल, सादिक नगर के प्रशासन को इसी तरह का एक फर्जी ईमेल प्राप्त हुआ था। पुलिस ने सभी छात्रों को बाहर निकालने के बाद परिसर की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। स्कूल को पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह का ईमेल मिला था।

Read: Delhi public school-delhi-mathura road-bomb-khabrimedia, Breaking news