Greater Noida West

Greater Noida West के लोगों के लिए STP को लेकर बड़ी खुशख़बरी

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida West का पहला एसटीपी बनने जा रहा है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए एसटीपी को लेकर बड़ी खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) का पहला एसटीपी (Sewage Treatment Plant) बनने जा रहा है। करीब 80 करोड़ की लागत से बनने वाले 45 एमएलडी शोधन क्षमता वाले एसटीपी के लिए ग्रेनो प्राधिकरण (Greno Authority) ने टेंडर जारी कर दिया है। अगले एक माह में टेंडर (Tender) प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है। इसका निर्माण कार्य डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस एसटीपी के चालू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों और गांव के निवासियों को बड़ी राहत मिल जाएगी।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: लायंस क्लब दिल्ली कैपिटलके तीसरे विजन सेंटर की शुरुआत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के सेक्टर व गांव के सीवर को शोधित करने के लिए एसटीपी की बहुत जरूरत है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस जरूरत को देखते हुए एसटीपी को शीघ्र बनाने की अनुमति दी है। सीवर विभाग ने एसटीपी बनने के लिए टेंडर निकाल दिए हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण ने 23 अन्य कार्यों के लिए लगभग 18 करोड़ रुपए के टेंडर और निकाले हैं।

31 जुलाई को खुलेगी प्री क्वालीफिकेशन बिड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के सेक्टरों और गांवों के सीवर को शोधित करने के लिए एसटीपी की बहुत जरूरत है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस जरूरत को देखते हुए एसटीपी शीघ्र बनाने की अनुमति दे दी है। सीवर विभाग ने एसटीपी बनाने के लिए टेंडर निकाल दिए हैं। प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि एसटीपी बनाने की इच्छुक कंपनियां 29 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं। 31 जुलाई को प्री क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी। कंपनी का चयन कर कार्य को शीघ्र करने की तैयारी है।

करीब डेढ़ साल में होगा पूरा काम

निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसे पूरा होने में लगभग डेढ़ साल लगेंगे। अब तक ग्रेनो वेस्ट (Greno West) में एसटीपी न होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्वच्छता के लिए इस एसटीपी की बहुत आवश्यकता थी। अब इसके जल्द मूर्त रूप में आने की उम्मीद है। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी गांव और सेक्टर इस एसटीपी से जुड़ जाएंगे। उनके घरों से निकलने वाला सीवर शोधित हो सकेगा।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: Palm Olympia की ख़बर ज़रूर पढ़िए

इन इलाकों का होगा विकास

इसके साथ सेक्टर बीटा वन (Sector Beta One) और टू के सामुदायिक भवन के आंतरिक विद्युतीकरण का कार्य, 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों में एलईडी लगाने, 3 जोनल रिजर्वायर के इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल कार्य और जीआईएस मैपिंग के कार्य, सेक्टर 16बी और 16सी में वितरण लाइन बिछाने का कार्य, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में झूलों की मरम्मत के कार्य, सेक्टर दो में ओपन जिम के उपकरण लगाने आदि कार्य किए जाएंगे।