Big gift in Ladli Behna Yojana, apart from Rs 1,250, you will get additional Rs 5,000, big announcement by CM Mohan Yadav

Ladli Behna Yojana में बड़ी सौगात, 1,250 रुपए के अलावा मिलेंगे 5,000 रुपए अतिरिक्त, CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत बहनों को 5,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। रीवा (Reva) में आयोजित ‘वाइब्रेंट विंध्य: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ के दौरान सीएम यादव (CM Yadav) ने कहा कि जो बहनें इंडस्ट्री में आकर काम करेंगी, उन्हें सरकार की ओर से अतिरिक्त 5,000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। यह राशि उन्हें 1,250 रुपए की नियमित सहायता के अलावा दी जाएगी।

महिला सशक्तिकरण के लिए सीएम यादव की बड़ी पहल

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इस मौके पर कहा, लाड़ली बहना योजना से महिलाएं पहले से ही लाभान्वित हो रही हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाना है। जो बहनें इंडस्ट्री में काम करने के लिए आगे आएंगी, उन्हें 10,000 से 20,000 रुपए तक का वेतन मिलेगा, साथ ही सरकार से 5,000 रुपए का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Mohan Yadav: मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, दिसंबर तक एक लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

मोहन यादव (Mohan Yadav) ने यह भी कहा कि यह कदम न केवल महिलाओं को स्वावलंबी बनाएगा, बल्कि प्रदेश में रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने बताया कि अगले 10 सालों तक उद्योगों को प्रति लेबर 5,000 रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी, जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन में तेजी आएगी।

दिवाली से पहले बहनों को उम्मीद

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Mohan Yadav) मध्य प्रदेश की एक प्रमुख और लोकप्रिय योजना है, जिसके अंतर्गत फिलहाल बहनों को 1,250 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। इससे पहले रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 250 रुपए अतिरिक्त शगुन के रूप में दिए थे, जिससे बहनों में भारी उत्साह था। अब, दीपावली के मौके पर बहनें उम्मीद कर रही हैं कि नवंबर की किस्त के साथ कोई अतिरिक्त शगुन की घोषणा भी हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Ujjain Simhastha Mela 2028: अब 10 मंजिला मठ और धर्मशालाओं का निर्माण संभव, CM Mohan Yadav ने की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री (Chief Minister) के इस नए ऐलान से प्रदेश की लाड़ली बहनें और अधिक सशक्त होंगी, और इंडस्ट्री में जुड़कर वे आत्मनिर्भरता की ओर एक और कदम बढ़ाएंगी।