रेस्क्यू ऑपरेशन में प्राथमिकता रही लोगों की सुरक्षा
Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धराली रेस्क्यू ऑपरेशन (Dharali Rescue Operation) की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना थी। खराब मौसम के बावजूद अब तक 1000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें स्थानीय निवासी और देशभर से आए तीर्थयात्री शामिल हैं। घायलों का जिला अस्पताल और एम्स में इलाज चल रहा है, जिससे सभी को उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके। प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, दूध, राशन और कपड़े पहुंचाए गए हैं।

बिजली और मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि हर्षिल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए उरेडा का पावर हाउस चालू कर दिया गया है, जबकि यूपीसीएल बिजली तारों की मरम्मत कर रहा है। मोबाइल नेटवर्क को भी सुधार लिया गया है। साथ ही 125 KV के दो जनरेटर सेट आपदा क्षेत्र में पहुंचाए गए हैं, जिससे बिजली की आपूर्ति सुचारू रहे।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में आपदा राहत तेज़, धराली में CM धामी की दो बड़ी घोषणाएं
सड़क और पुल की मरम्मत जारी
हर्षिल क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी को बहाल करने का काम तेजी से हो रहा है। गंगनानी में बेली ब्रिज का निर्माण जारी है और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जा रही है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि मंगलवार तक हर्षिल तक सड़क मार्ग पूरी तरह बहाल हो जाएगा, जिसके बाद अन्य पुनर्निर्माण कार्य भी तेज गति से पूरे किए जा सकेंगे।
प्रभावित परिवारों को मिलेगा 6 महीने का फ्री राशन
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को अगले छह महीने का राशन मुफ्त उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही ग्रामवासियों के पुनर्वास के लिए सचिव (राजस्व) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो विस्थापन और नुकसान का आकलन करेगी। आपदा से सेब के बगीचों को हुए नुकसान का भी सर्वे कराया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Uttrakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी आपदा राहत हेतु अपना एक माह का वेतन देंगे
केंद्र से मिल रहा सहयोग
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और केंद्र सरकार लगातार सहयोग कर रही है। राज्य में जहां-जहां आपदा से नुकसान हुआ है, वहां सरकार हर संभव सहायता पहुंचा रही है।

