नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों में से एक सुपरटेक को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सुपरटेक के सेक्टर 96 स्थित कार्यालय पर लगी सील को खोल दिया है। एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने बताया कि सुपरटेक द्वारा एक करोड़ रुपये जिला प्रशासन के पास जमा कराए गए हैं…इसके साथ बिल्डर ने लिखित रूप में एक हफ्ते के अंदर पांच करोड़ रुपये जमा करवाने का लिखित आश्वासन भी दिया है। जिसके बाद ही दफ्तर में लगी सील को खोला गया है। 19 अप्रैल को दादरी तहसली की टीम ने बकाया नहीं चुकाने पर सुपरटेक के सेक्टर 96 स्थित हेड ऑफिस को सील कर दिया था।
पूरा मामला समझिए
सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट पर रेरा के 33 करोड़ 56 लाख रुपए बकाया हैं। जिनकी वसूली के लिए अनेक बार बिल्डर को नोटिस दिए गए। इसके बाद तीन बार उनके दफ्तर के बाहर मुनादी करारकर चेतावनी भी दी गई। लेकिन बिल्डर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बिल्डर ने बकाए का भुगतान भी नहीं किया। इसी के चलते मंगलवार को सीलिंग की कार्रवाई हुई।