बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को फाइनल जवाब मिल गया है।
Bihar Special Status: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बड़ा झटका लगा है। वहीं केंद्र सरकार ने स्पेशल स्टेटस (Special Status) पर अपना फैसला सुना दिया है। बता दें कि नता दल यूनाइटेड के नेता लगातार यह मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य (Special States) का दर्जा दिया जाए। लेकिन बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को फाइनल जवाब मिल गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः DGP आर एस भट्टी की टीम ने मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड का किया खुलासा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chowdhary) ने केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। इसके साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि स्पेशल स्टेटस (Special Status) के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है, वह बिहार में नहीं है। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा देने की मांग लगातार उठती रही है। बिहार में एक बार फिर यह मांग जोर पकड़ रही है।
क्या कहा है केंद्र सरकार ने
झंझारपुर लोकसभा सांसद रामप्रीत मंडल को एक लिखित उत्तर में, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chowdhary) ने कहा, “राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) द्वारा अतीत में कुछ राज्यों को योजना सहायता के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा दिया गया था। कई विशेषताएं जिन पर विशेष विचार की आवश्यकता है, इन विशेषताओं में शामिल हैं (i) पहाड़ी और कठिन भूभाग, (ii) कम जनसंख्या घनत्व और/या जनजातीय आबादी का बड़ा हिस्सा, (iii) पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं पर रणनीतिक स्थान, (iv) आर्थिक और ढांचागत पिछड़ापन और (v) राज्य वित्त की गैर-व्यवहार्य प्रकृति।”
मंत्री ने कहा, “यह निर्णय ऊपर सूचीबद्ध सभी कारकों और राज्य की विशिष्ट स्थिति के एकीकृत विचार के आधार पर लिया गया था। इससे पहले, विशेष श्रेणी के दर्जे के लिए बिहार के अनुरोध पर एक अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) ने विचार किया था, जिसने 30 मार्च 2012 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। आईएमजी ने निष्कर्ष निकाला कि मौजूदा एनडीसी मानदंडों के आधार पर, विशेष श्रेणी के दर्जे का मामला बिहार नहीं बना है।”
ये भी पढ़ेः बिहार के दरभंगा में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में मिली लाश
लालू प्रसाद यादव की RJD भी इस मुद्दे पर काफी मुखर
रविवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसमें भी जेडीयू (JDU) के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज देने की मांग की थी। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी कई बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को उठाते रहे हैं। अब इस मामले पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी प्रतिक्रिया दी है और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर ही रहेंगे।
दूसरे राज्यों से भी उठ रही है मांग
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 275 के मुताबिक, किसी राज्य को विशेष राज्य (Special States) का दर्जा दिए जाने के प्रावधान है। इस समय देश में कुल 29 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश हैं। इनमें से 11 राज्य ऐसे हैं जिन्हें विशेष राज्य का दर्जा मिला हुआ है। वहीं, अब भी बिहार, आंध्रप्रदेश, ओडिशा समेत पांच राज्य ऐसे हैं जो स्पेशल स्टेट का दर्जा दिए जाने की मांग लगातार कर रहे हैं।
विशेष राज्य (Special States) का दर्जा देने के लिए 5 पैमाने तय किए गए हैं। इनमें राज्य में पहाड़ी इलाके और दुर्गम क्षेत्र ज्यादा हों। कम आबादी वाले राज्य या जनजातीय समुदाय का ज्यादा होना। इंटरनेशनल बार्डर वाले राज्य, इसकी सरहदें पड़ोसी देशों से लगती हों। आर्थिक और आधारभूत संरचना में पिछड़े राज्य। राज्य के पास इनकम का बड़ा स्रोत ना होना।