सावधान! ग्रेटर नोएडा-नोएडा-दिल्ली रूट पर 1 महीने तक जाम

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप ग्रेटर नोएडा-नोएडा से दिल्ली रोजाना आते-जाते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि दिल्ली से जी-20 और उससे जुड़े कार्यक्रमों के मद्देनजर दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला चिल्ला बॉर्डर पर सौंदर्यीकरण चल रहा है. जिसकी वजह से अगले 1.5 महीने तक नोएडा सेक्टर 14-A के पास स्थित प्रवेश द्वार एक तरफ से बंद रहेगा. नतजीतन इस रूट पर भारी जाम देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन की रक्षा आडेला सोसायटी में हल्लाबोल

pic-social media

सौंदर्यीकरण का काम नोएडा प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है. यह गेट काफी साल पहले बने थे इसलिए इनकी मरम्मत की जा रही है. यह गेट चिल्ला बॉर्डर की लाल बत्ती के काफी पास है. पहले चरण में नोएडा से दिल्ली आने वाले रास्ते पर गेट की मरम्मत व सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. सड़क के बीच में 5 फीट ऊंची शटरिंग लगाई जानी है. इसे करीब 20 से 30 मीटर की दूरी में लगाया जाएगा. इसके चलते सड़क पर एक लेन पर ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया जाएगा. बाकी बचे 2 लेन से वाहन दिल्ली की ओर जाएंगे.

ये भी पढ़ें: पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट निवासियो का हल्लाबोल

फिर दूसरी तरफ की रोड भी होगी बंद
20-25 दिनों के बाद दूसरी तरफ को सड़क को भी इसी तरह बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाले रास्ते पर 2 लेन में गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा और 1 लेन को बंद कर दिया जाएगा. इसलिए बेहतर होगा कि वाहन चालक किसी दूसरे रास्ते को पकड़कर नोएडा और दिल्ली के बीचा आना-जाना करें. नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ओर से चिल्ला बॉर्डर आकर अक्षरधाम की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-14 के प्रवेश द्वार से पहले सेक्टर-14 का फ्लाईओवर ले सकते हैं. इसके बाद सेक्टर-14 के सामने यूटर्न से मुड़कर दोबारा फ्लाईओवर का इस्तेमाल करें और चिल्ला बॉर्डर की लालबत्ती पर पहुंचर अपने गंतव्य की ओर जाएं.

READ: Noida jam-Chilla Border-Elegant builder-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,