Chandigarh News: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से बड़ी और जरूरी खबर आ गई है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) पर अपग्रेडेशन वर्क (Upgradation Work) के चलते प्लेटफार्म नंबर-1 को शुक्रवार से बंद किया जा रहा है। यह प्लेटफॉर्म (Platform) 29 दिन तक बंद रहेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के CM मान का बड़ा फैसला..प्रमोशन के लंबित मामले 1 महीने में निपटाने के आदेश
आपको बता दें कि रेलवे (Railway) की तरफ से गाड़ी संख्या 12045 न्यू दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी और गाड़ी संख्या 20977-78 अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत प्लेटफार्म नंबर-6 से जाएगी। इसके लिए यात्रियों को पंचकूला की तरफ से आना होगा। अंबाला मंडल के अनुसार प्लेटफार्म नंबर- 1 को 29 दिन के लिए बंद किया जा रहा है। रेलवे ने 12 जुलाई से 10 अगस्त तक 8 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है। यह ट्रेनें अब चंडीगढ़ की जगह अम्बाला और अन्य रेलवे स्टेशन से चलेंगी।
रेलवे ने 4 ट्रेनों को किया डायवर्ट
प्लेटफार्म नंबर-1 ब्लॉक होने के कारण रेलवे ने 4 ट्रेनों को डायवर्ट (Divert) किया है। इसमें गाड़ी संख्या 15531-32 सहरसा-अमृतसर को 14 जुलाई से 5 अगस्त तक अम्बाला कैंट, सरहिंद, साहनेवाल के रास्ते अमृतसर जाएगी। गाड़ी संख्या 12925-26 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर ट्रेन 12 जुलाई से 9 अगस्त तक अम्बाला कैंट, सरहिंद, साहनेवाल के रास्ते अमृतसर जाएगी।
ये भी पढ़ेः उभरते ड्रोन तकनीक प्रशिक्षण से पंजाब के युवाओं को मिलेगी नौकरी: अमन अरोड़ा
अलग-अलग प्रवेश द्वार से जाएंगे यात्री
रेलवे (Railway) की तरफ से जारी एडवाइजरी में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म नंबर-2 और 3 के यात्री फुटओवर ब्रिज के रास्ते जाएंगे। वहीं, प्लेटफार्म नंबर-4 व 5 के यात्री पार्सल ऑफिस, जबकि प्लेटफार्म नंबर-6 के यात्री पंचकूला की तरफ से प्रवेश करेंगे।