Metro

Metro के यात्रियों के लिए बड़ी और जरूरी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Metro में सफर करने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ें

Metro News: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली हाफ मैराथन के कारण मेट्रो के टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्ली हाफ मैराथन (Delhi Half Marathon) की वजह से रविवार को तड़के सवा तीन बजे से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस वजह से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली-टर्मिनल तीन) और ग्रे लाइन (द्वारका-ढांसा बस स्टैंड) को छोड़कर सभी मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) पर तड़के सवा तीन बजे से मेट्रो का यात्री लाभ ले सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के मुताबिक हाफ मैराथन में भाग लेने वाले धावकों के मेट्रो में सफर का किराया आयोजक देंगे। उनकी आवश्यकता के मुताबिक डीएमआरसी (DMRC) क्यूआर कोड टिकट उपलब्ध कराएगा। धावक फ्री में मेट्रो से सफर कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: साइबर क्राइम से ठगे 27 लाख..बीमार हुआ परिवार

Pic Social Media

15-20 मिनट के अंतराल पर मिलेगी मेट्रो

हाफ मैराथन (Half Marathon) में भाग लेने वाले धावक आयोजकों से विशेष क्यूआर कोड वाले कलाई बैंड प्राप्त कर सकते हैं। तड़के सवा तीन से 4 बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा। सुबह चार से छह बजे के बीच 20 मिनट के अंदर पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। सुबह छह बजे से सभी कॉरिडोर पर अपने निर्धारित समय से मेट्रो चलने लगेगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में कुत्तों को लेकर जंग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी हाफ मैराथन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। हाफ मैराथन को देखते हुए रविवार को सुबह 11 बजे तक दक्षिण और मध्य दिल्ली में यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली हाफ मैराथन में 35,000 से ज्यादा प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसे सुबह 4.45 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

जान लीजिए हाफ मैराथन की टाइमिंग

रविवार को होने वाली हाफ मैराथन ओपन और पुलिस कप 21.09 किलोमीटर सुबह 5 बजे जेएलएन स्टेडियम से शुरू होगा। एलीट एथलीट पुरुष और महिला (भारतीय और अंतरराष्ट्रीय) हाफ मैराथन 21.09 किलोमीटर सुबह 6.50 बजे जेएलएन स्टेडियम परिसर से शुरू होगी। ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि ओपन हाफ मैराथन (10 किमी) सुबह 7.30 बजे संसद मार्ग पर जीवन दीप बिल्डिंग से शुरू होगी।
एडवाइजरी में यात्रियों से निवेदन किया गया है कि वे फिटनेस के इस उत्सव में सहयोग करें और दिल्ली हाफ मैराथन के आसपास की सड़कों और जंक्शनों से बचें तथा ऊपर बताए गए सुझाए गए मार्गों से यात्रा करें।