Jaypee Infratech: जेपी इंफ्राटेक के 22 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जेपी इंफ्राटेक के प्रॉजेक्टों में काम शुरू करने के लिए इंतजार कर रही सुरक्षा एजेंसी ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेंट ट्रिब्यूनल (NCLT) से जेपी असोसिएट्स (JP Associates) की आपत्ति खारिज होते ही टेंडर जारी कर दिया है। जेपी इंफ्राटेक में फंसे 22 हजार बायर्स के कुल 96 टावर सुरक्षा कंपनी को पूरा करना है, जिनमें 23 में काम शुरू कराने के लिए भी जारी कर दिया गया है। इनमें सिविल वर्क से लेकर फिनिशिंग और दूसरे काम शामिल हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad:वेव सिटी-सन सिटी के फ्लैट ख़रीदारों के लिए ज़रूरी ख़बर
आपको बता दें कि लगभग एक साल से ज्यादा का समय हो गया है जब एनसीएलटी ने जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) के अधूरे प्रॉजेक्ट पूरे करने के लिए सुरक्षा कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, लेकिन जेपी इंफ्राटेक की मदर कंपनी जेपी असोसिएट्स की ओर से एनसीएलएटी में आपत्ति लगाए जाने के कारण से सुरक्षा काम शुरू नहीं करा पा रही थी। अब हाल ही में एनसीएलएटी ने जेपी असोसिएट्स की आपत्ति को खारिज कर दिया है।
इसके कारण सुरक्षा कंपनी के इस फैसले के आते ही सक्रिय हो गई है और तुरंत टेंडर जारी कर दिया है। वैसे तो जेपी इंफ्राटेक के 96 टावरों में बायर्स फंसे हैं लेकिन जो पहला टेंडर सुरक्षा कंपनी ने जारी किया है उसमें 23 टावरों का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। इनमें गार्डन आइल्स प्रॉजेक्ट के 15 टावर और ऑर्किड्स प्रॉजेक्ट के 8 टावरों में काम शुरू होना है।