Delhi-जयपुर एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी और अच्छी खबर आ गई

दिल्ली दिल्ली NCR राजस्थान
Spread the love

Delhi Jaipur Expressway: दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे (Delhi Jaipur Expressway) को लेकर बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब जयपुर से दिल्ली के सफर में समय नहीं लगेगा। इसके लिए नया एक्सप्रेसवे बन रहा है, जिससे इन दोनों शहरों के बीच की 33 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। नया एक्सप्रेसवे (Expressway) 10 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। जयपुर () से बांदीकुई होते हुए दिल्ली (Delhi ) तक का सफर अब 33 किमी कम हो जाएगा। बगराना से बांदीकुई के श्यामसिंहपुरा तक बन रहे नए एक्सप्रेस-वे से दिल्ली का एक घंटा बचेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः बड़ी ख़बर..ज़ेवर एयरपोर्ट से ग़ाज़ियाबाद ..नमो भारत के 22 स्टेशन..ग्रेटर नोएडा को फ़ायदा

Pic Social Media

नैला रोड और आगरा रोड के बीच इस एक्सप्रेसवे पर डामरीकरण का काम हो रहा है। उम्मीद है कि अगले 10 महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। पेट्रोल पंप बगराना के पास निर्माणाधीन 4 लेन एक्सप्रेस-वे को खाली कराने का काम किया जा रहा है। आगरा रोड से जुड़ने के लिए केवल 200 मीटर सड़क बननी शेष है। वर्तमान में जयपुर से बांदीकुई होते हुए दिल्ली जाने के लिए बस्सी, दौसा होते हुए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई पर चढ़ना पड़ता है।

अभी बगराना से श्यामसिंहपुरा होते हुए बांदीकुई तक 100 किलो मीटर का सफर करना होता है, लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दूरी 33 किमी कम हो जाएगी। बगराना से बांदीकुई श्यामसिंहपुरा तक सिर्फ 67 किमी का सफर तय करना होगा। एक्सप्रेस-वे की केवल 7 किमी सड़क का निर्माण होना अभी बाकी है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: 70 लाख देने के बाद भी नहीं मिला फ्लैट..फूट-फूट कर रोने लगा खरीदार

100 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी

आपको बता दें कि दिल्ली और जयपुर के बीच बन रहे नए एक्सप्रेसवे की ऊंचाई लगभग 7 मीटर रखी जा रही है। जिससे कोई जानवर अचानक एक्सप्रेस वे पर न आ सके। इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा रखी गई है। यहां से लोग बगराना से बांदीकुई 30 मिनट में पहुंच सकते हैं और बगराना से दिल्ली लोग 3 घंटे में पहुंच सकते हैं। अभी बगराना से दिल्ली पहुंचने में 4 घंटे लगते हैं।