Greater Noida

Greater Noida से नोएडा आने जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से नोएडा आना जाना होगा आसान, पढ़िए खुश कर देने वाली खबर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि नोएडा को हिंडन पुल (Hindon Bridge) से कनेक्ट करने के लिए सड़क बनाने का काम हो रहा है। इस सड़के बनाने के काम में जमीन की बाधा दूर हो गई है। 2 किसान भाइयों ने आपसी सहमति के आधार पर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के नाम जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी है। इस सड़के के बन जाने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) आने जाने के लिए एक नया मार्ग मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida के ज़ेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा गंगा expressway..इन इलाक़ों की होगी चाँदी

Pic Social Media

आपको बता दें कि कुछ साल पहले सेक्टर-146 हिंडन पुल (Hindon Bridge) के जरिये नई कनेक्टिविटी देने का फैसला लिया गया था। यह सड़क सीधे ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर (LG Roundabout) पर जाकर मिलेगी। इसके लिए नोएडा की तरफ से लगभग 800 मीटर सड़क बनाने का काम होना है। इसमें 2 कलवर्ट भी बनाए जाने शामिल हैं। इस परियोजना पर लगभग 32 करोड़ रुपये का खर्च आना अनुमानित है।

नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इस सड़क को बनाने के लिए लगभग 90 मीटर जमीन नहीं मिलने से समस्या आ रही थी। अब यह जमीन प्राधिकरण को मिल गई है। अब और तेजी के साथ काम होगा। अगस्त 2025 तक इस काम को पूरा किए जाने की डेडलाइन है।

ये भी पढे़ंः Noida: अच्छी ख़बर..इनके लिए ARTO दफ़्तर में लगेगा अलग से काउंटर

नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने में नहीं मिलेगा जाम

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच आने-जाने के लिए अभी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, डीएससी रोड, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और बिसरख होते हुए प्रमुख मार्ग हैं। इन चारों मार्ग पर सुबह-शाम वाहनों का बहुत ज्यादा दबाव रहता है, जिससे आए दिन जाम भी लग जाता है। परी चौक पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए कुछ साल पहले सेक्टर-146 हिंडन पुल के जरिये नई कनेक्टिविटी देने का फैसला किया गया था। इससे परी चौक पर रोजाना जाम की समस्या होगी। लोग यहां काफी देर तक जाम में फंस रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

10 किलोमीटर की दूरी होगी कम

इस सड़क के बन जाने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर की ओर आने जाने में 10 किलोमीटर से ज्यादा का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस सड़क के जरिये लोग नॉलेज पार्क-3 स्थित एजुकेशन हब में भी आसानी से आ-जा सकेंगे।