Greater Noida West के इन 4 स्विमिंग पूल पर बड़ी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 4 स्विमिंग पूल बड़ी कार्रवाई हुई है। आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर जिला के खेल विभाग ने अवैध रूप से चल रहे चार स्विमिंग पूल को बंद करवा दिया है। ये स्विमिंग पूल (Swimming Pool) अवैध रूप से बिसरख के चिपियाना बुजुर्ग क्षेत्र में चलाए जा रहे थे। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में नहाते समय एक युवक की जान चली गई थी। इसके बाद अवैध स्विमिंग पूल (Swimming Pool) के बारे में चर्चा में आए थे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Grater Noida West की इस पॉश सोसायटी की हैरान करने वाली खबर

Pic Social Media

जिला खेल अधिकारी (District Sports Officer) अनीता नगर ने जानकारी दी कि स्विमिंग पूल कृषि भूमि पर संचालित हो रहे थे। स्वच्छता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था। पुल का पानी गंदा था। यहां लाइफगार्ड वाटर (Lifeguard Water), ऑक्सीजन यंत्र सहित कई महत्वपूर्ण सामान नहीं मिले। उन्होंने आगे बताया कि चारों पुलों को स्थाई रूप से बंद करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि संचालको को भी नोटिस जारी कर दी गई हैं और उनको तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है। उन्होंने बताया खेल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई स्विमिंग पुल को चेककर मानको की जांच की है।

ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-2 में रहने वाले दंपत्ति को कैब ड्राइवर ने कुचला..हालत नाज़ुक

आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में 300 पंजीकृत स्विमिंग पूल है। खेल विभाग को अनुमान है कि 100 से ज्यादा स्विमिंग पूल बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल के पंजीकरण के लिए जिला खेल समिति की ओर से 15 हजार रुपए की राशि तय की गई है। यह व्यावसायिक और सोसाइटी में मौजूद पुल के लिए लागू है।