Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात विशेष कार्याधिकारी (OSD) सतीश कुमार कुशवाहा पर बड़ी कार्रवाई (Action) की गई है। राज्य सरकार के आदेश पर सतीश कुमार कुशवाहा को प्राधिकरण (Authority) के मुख्यालय से हटाकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है। सतीश कुमार कुशवाहा के खिलाफ राज्य सरकार को शिकायतें मिली थीं। उन पर किसान आबादी (Farmer Population) से जुड़े मामलों में गड़बड़ियां करने के आरोप हैं। जिनकी शासन स्तर पर जांच चल रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida में रहने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ गई
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सतीश कुमार कुशवाहा के खिलाफ राज्य सरकार को शिकायतें मिली थीं। उन पर किसान आबादी से जुड़े मामलों में गड़बड़ियां (Glitches) करने के आरोप हैं। जिनकी शासन स्तर पर जांच चल रही है। राज्य सरकार (State Government) ने जांच पूरी होने तक ओएसडी से सारे कामकाज वापस लेने का आदेश मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दिया था। अब 2 दिन पहले सीईओ ने सतीश कुशवाहा से सारे काम वापस ले लिए। अब उन्हें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कार्यालय से अटैच कर दिया गया।।
अथॉरिटी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं सतीश कुशवाहा
सतीश कुमार कुशवाहा उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वह एसडीएम (SDM) रैंक के अफसर हैं। सतीश कुशवाहा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति के आधार पर बतौर विशेष कार्याधिकारी तैनात हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुशवाहा के खिलाफ राज्य सरकार को शिकायतें मिली हैं। उन पर प्राधिकरण के 6 प्रतिशत किसान आबादी विभाग में गड़बड़ियां करने का आरोप हैं। राज्य सरकार की ओर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि सतीश कुशवाहा के खिलाफ जांच प्रचलित है। यह जांच पूरी होने तक इन्हें दिए गए कामकाज वापस ले लिए जाएं।
बता दें कि दूसरे ओएसडी रजनीकांत (Rajinikanth) को भी कामकाज से अलग रखने का निर्देश दिया गया है। रजनीकांत को विकास प्राधिकरण के मुख्यालय में रखा गया है, लेकिन सीईओ ने उनसे भी सारे काम वापस ले लिए हैं। दूसरी ओर सतीश कुमार कुशवाहा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्राधिकरण कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।