राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की भोपाल कमिश्नर से मुलाकात  

मध्यप्रदेश
Spread the love

फादर डॉ. आनंद  मुतुंगल के नेतृत्व में  राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने 20 दिसंबर को भोपाल कमिश्नर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर से 25 दिसंबर के क्रिसमस के त्यौहार से जुड़े सुरक्षा सम्बन्धी मामलों के बारे में चर्चा की।

राष्ट्रीय ईसाई महासंघ केरिचर्ड जेम्स, प्रदेष प्रवक्ता एवं जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि 25 दिसम्बर यानि क्रिसमस दिवस के खास अवसर पर दिनांक 24 दिसम्बर की रात 10 बजे से एवं 25 दिसम्बर को सुबह से विभिन्न चर्चों एवं घरों में भी प्रार्थनाएं होती है। ऐसे में ईसाई परिवार ने पुलिस कमिश्नर से निवेदन किया कि सभी थानों को निर्देषित करें कि अपने  थाना क्षेत्र में स्थित चर्चों एवं  आराधना स्थलों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएं। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने अपनी रजामंदी दे दी है। 

प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पास्टर बीजू वर्गीस ने कहा की भोपाल में हाल ही में हुए धर्मांतरण के झूठे मामलों पर भी कमिश्नर से चर्चा हुई। 

प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती शीला सेंटिआगो , दानिएल जॉन,   बिबित बाबू , सतीष आनंद, पास्टर मनोज , पास्टर मोहित मसि , पास्टर मोनसी, पास्टर अजय डेविस सहित कई अन्य लोग भी शामिल थे।

फादर आनंद मुटूंगल                    रिचर्ड जेम्स           

राष्ट्रीय संयोजक       प्रदेश प्रवक्ता एवं जनसंपर्क अधिकारी