Bhajanlal Sharma: The picture of these districts of Rajasthan will change, CM Bhajanlal announced, Rs 3,200 crore will be spent on these projects!

Bhajanlal Sharma: राजस्थान के इन जिलों की बदलेगी तस्वीर, सीएम भजनलाल का ऐलान, 3,200 करोड़ इन प्रोजेक्ट्स पर होंगे खर्च!

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Bhajanlal Sharma: राजस्थान के छह प्रमुख शहरों— जयपुर (Jaipur), अजमेर (Ajmer), जोधपुर (Jodhpur), कोटा (Kota), अलवर (Alwar) और भरतपुर (Bharatpur) की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विशेष पहल से इन जिलों में 3,200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स शुरू होने जा रहे हैं। इन परियोजनाओं का मकसद न केवल बुनियादी ढांचे को सुधारना है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करना है। अधिकांश प्रोजेक्ट 18 से 36 महीने के भीतर पूरे किए जाएंगे। आइए जानते हैं इन परियोजनाओं के प्रमुख बिंदु:

जयपुर: सड़कों पर 2,200 करोड़ का निवेश

जयपुर में सड़कों के सुधार के लिए 2,200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा। अंबेडकर सर्कल (Ambedkar Circle) से जवाहर सर्कल (Jawahar Circle) तक प्रस्तावित 9 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड के लिए सर्वे पूरा हो चुका है। अब फिजिबिलिटी और डीपीआर का काम जारी है। राजधानी में कुल 11 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जो अगले साल जनवरी से शुरू हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: राजस्थान में अब ‘गौमाता’ आवारा नहीं, जानिए भजनलाल सरकार का क्या है फैसला?

अजमेर: 500 करोड़ के विकास कार्य

अजमेर में 500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाएगा। इसमें कायड़ में आयुर्वेद (Ayurveda) और योग यूनिवर्सिटी (Yog University) के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। जयपुर रोड पर पुराने टीबी हॉस्पिटल का उन्नयन और उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पानी के तीन रिजर्वेयर बनाने के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

कोटा: ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और आस्था कॉरिडोर

कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए राज्य सरकार (State Government) और कोटा विकास प्राधिकरण (Kota Development Authority) के बीच MoU हो चुका है। इसके अलावा, चंबल रिवर फ्रंट से मथुराधीशजी मंदिर (Mathuradhishji Temple) को जोड़ने के लिए आस्था कॉरिडोर का प्रोजेक्ट भी चल रहा है, जिस पर लगभग 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

अलवर: सिलीसेढ़ से पानी लाने का प्रोजेक्ट

अलवर में सिलीसेढ़ से पानी लाने के लिए 23 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को वन्यजीव बोर्ड की NoC मिल गई है, और मार्च 2025 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, साइंस सेंटर के लिए 8 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, जो जून 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

भरतपुर: एक ही जगह होंगे सभी सरकारी दफ्तर

भरतपुर में कर्मजिला प्रोजेक्ट (Karmajila Project) को लेकर काम तेजी से हो रहा है। यह प्रोजेक्ट लोगों को सभी सरकारी सेवाओं को एक ही जगह पर प्राप्त करने की सुविधा देगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में अपने भरतपुर दौरे पर इस परियोजना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे।

जोधपुर: 200 करोड़ से बनेंगे फ्लाईओवर

जोधपुर में दो नए फ्लाईओवर (New Flyover) बनाए जाएंगे, जिन पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पाल रोड-नहर चौराहा और कॉक्स कुटीर से लूणी पंचायत तक प्रस्तावित इन फ्लाईओवर से ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan में महंगाई भत्ते का तोहफा, CM Bhajanlal का ऐतिहासिक फैसला, कर्मचारियों को मिलेगा सीधा लाभ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इन परियोजनाओं से राजस्थान के इन प्रमुख शहरों को विकास के पंख मिलेंगे और राज्य के नागरिकों को एक नई सुविधा और समृद्धि का अनुभव होगा।