नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
आजकल इंटरनेट में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोगों ने ऑर्डर तो कुछ और किया है और इसके बदले आ कुछ और आइटम रहा है। स्पेशली इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स में ये ज्यादातर देखने को मिलता है। अब ऐसा ही मामला अरुण कुमार मेहर नामक व्यक्ति के साथ हुआ है।
ये भी पढ़ें: FlipKart से प्रोडक्ट ख़रीदने वाले सावधान!
90 हजार रुपए के लेंस की जगह आया ये आइटम
बताते चलें कि अरुण कुमार ने अमेजन से कुल 90 हजार रुपए का कैमरा लेंस ऑर्डर किया था, जिसके बदले उसके पास चिया सीड्स का पैकेट आ गया। इसके बाद अरुण ने ट्विटर में अमेजन इंडिया को टैग करते हुए लिखा की 90 हजार रुपए के कैमरा लेंस के बदले चिया सीड्स का एक पैकेट मिला।
अरुण कुमार ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर में दी जानकारी
अरुण ने 5 जुलाई को अमेजन से सिग्मा 24-70 एफ 2.8 लेंस का ऑर्डर दिया था। इसके बाद उन्हें अगले दिन पैकेज मिला, तो वो इसे देख हैरत में पड़ गए, क्योंकि इसमें कैमरे की लेंस की जगह चिया सीड्स रखे थे। इसके बाद अरुण ने ट्विटर पर लेंस बॉक्स के भीतर पैक किए गए बीज की फोटोज क्लिक की और लिखा कि अमेजन ने उनकी शिकायत को दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच की जाएगी।