उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए बड़ी ख़बर है। अगर किसी को कोई आवारा कुत्ता काट ले तो उसे खुद ही एंटी रेबीज (Anti Rabies) वैक्सीन लगवाने का इंतजाम करना पड़ेगा।क्योंकि मिली जानकारी के मुताबिक पूरे जिले में एंटी रेबीज वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है। सभी सीएचसी, पीएचसी (CHC, PHC) पर स्टॉक खत्म होने से वैक्सीन मिलनी बंद हो गई है, वहीं जिला अस्पताल में भीड़ बढ़ने की वजह से 1 दिन का स्टॉक ही बचा है। वैक्सीन की आपूर्ति का हाल यह है कि दो कंपनियों में से एक ने वैक्सीन देने से इंकार कर दिया है। तो वहीं दूसरी कंपनी ने रविवार तक का समय सप्लाई करने के लिए मांगा है।
ये भी पढ़ेंः Noida: अच्छी ख़बर..मेट्रो से निकलते ही घर के लिए गाड़ी मिलेगी!
ये भी पढ़ेंः Noida परी चौक गोलचक्कर आने-जाने वाले ध्यान दें
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि करीब पांच दिन से एंटी रैबीज का संकट बना हुआ है। सीएचसी से 30 सितंबर को सीएमओ कार्यालय को इसकी सूचना भी दे दी गई। वहीं औषधि निगम के स्टोर से भी वैक्सीन की मांग की गई। इसके बाद भी सीएचसी पर बुधवार तक वैक्सीन नहीं पहुंच पाई। सबसे अधिक संकट सीएचसी भंगेल, सीएचसी दाड़ा, सीएचसी बिसरख, सीएचसी मामूरा पर बना हुआ है।
हर महीने लगते हैं लगभग 10 हजार डोज
नेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम के प्रभारी डॉ. अमित कुमार शर्मा का कहना है कि हर महीने करीब 10 हजार डोज पूरे जनपद में लगाई जाती हैं। एक वॉयल से चार डोज दी जा सकती है। ऐसे में करीब 2500 वॉयल की जरूरत होती है। इसका करीब 10 फीसदी बफर स्टॉक में रहता है। सप्लाई में कुछ दिक्कत आने पर बफर स्टॉक से आपूर्ति होती है। ऐसे में कंपनियों से संपर्क कर प्रयास किया जा रहा है कि रविवार तक सप्लाई मिल जाए।
सीएचसी पर कर दिया मना
राम सिंह बंदर के काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए बुधवार को मामूरा सीएचसी पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने उनको देखने के बाद टिटनेस का इंजेक्शन तो लगवा दिया, लेकिन एंटी रेबीज लगवाने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। संक्रमण के खतरे को देखते हुए वह दोपहर में एंटी रेबीज लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे। उनकी तरह ही अदनान और पुनीत भी सीएचसी भंगेल से लौटकर एंटी वैक्सीन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। जिला अस्पताल में एंटी रेबीज के लिए मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी।
डॉ. रेनू अग्रवाल, सीएमएस, जिला अस्पताल ने कहा कि जब तक हमारे पास स्टॉक है, मरीजों को वैक्सीन लगाते रहेंगे। वैक्सीन की मांग भी औषधि निगम से की गई है। डॉ. सुनील कुमार शर्मा, सीएमओ ने कहा कि सभी सीएचसी प्रभारी सीधे एंटी रेबीज वैक्सीन की मांग भेज सकते हैं, यह उनकी ही जिम्मेदारी है। एंटी रेबीज के संकट पर मैं कुछ नहीं बता सकता हूं।
बढ़ रहे कुत्तों के काटने के मामले
नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कुत्ते के काटने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में एंटी रेबीज की मांग बढ़ी हुई है। इसी सप्ताह नोएडा के सेक्टर-53 (Sector-53) के पार्क में घूमने आए बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। नोएडा के ही सेक्टर-168 की द गोल्डन पाम सोसाइटी में युवक पर तीन लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। केपटाउन सोसाइटी में भी कुत्ते द्वारा काटने की घटना सामने आई है। ग्रेटर नोएडा में भी सेक्टर-137 की पारस टियारा सोसाइटी में कुत्ते ने एक व्यक्ति को काट लिया।
कंपनी ने कहा, रविवार तक कर सकते हैं सप्लाई
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन को लेकर आपूर्ति करने वाली दोनों कंपनियों से बात हुई है। टेंडर में तकनीकी पेच की वजह से इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स ने वैक्सीन की आपूर्ति से मना कर दिया है। वहीं भारत सीरम ने रविवार तक का समय वैक्सीन देने के लिए मांगा है। यह आपूर्ति भी पहले औषधि निगम के स्टोर में आएगी। इसके बाद ही अस्पतालों में आपूर्ति हो सकेगी। हालांकि, रविवार तक भी वैक्सीन की दिक्कत खत्म हो जाएगी, इस पर भी अनिश्चितता बनी हुई है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi