रूम हीटर चलाकर सोने वाले सावधान!दिल्ली के पीतमपुरा में पूरा परिवार उजड़ गया

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Room Heater: अगर आप भी रूम हीटर चलाकर सोते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) के पीतमपुरा (Pitampura) में एक घर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार, जान गंवाने वाले पांच लोगों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी वह चार मंजिला है। आग की यह घटना पहली और दूसरे फ्लोर की है। इमारत में रिहायशी इलाके में है और अलग-अलग परिवार इसमें रहते हैं। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार शॉट सर्किट या रूम हीटर के कारण आग लगी।
ये भी पढ़ेंः Noida News: यमुना प्राधिकरण और इसके पास फ्लैट ये घर लेने वालों के लिए अच्छी खबर

Pic Social Media

रात आठ बजे मिली थी आग लगने की सूचना

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि एक व्यक्ति लापता है। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि पीतमपुरा के जिला परिषद ब्लॉक से रात आठ बजे आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत ही दमकल की आठ गाड़ियों को भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

चलती कार में लगी आग लगने से महिला की संदिग्ध मौत

आग लगने के हादसे की दूसरी घटना भी सामने आई है। 18 जनवरी को राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक चलती कार के पिछले हिस्से में अचानक आग लगी जिससे एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। महिला का पति जो कार चला रहा था वह सुरक्षित है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, थाना अधिकारी झब्बर सिंह ने बताया कि कार चालक अशोक पटेल (30) अपनी पत्नी परमेश्वरी पटेल (26) के साथ सेंदा गांव के पास आजणी माता के मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, उसी समय अचानक कार के पिछले हिस्से में आग लग गई जिससे महिला की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई।

उन्होंने आगे जानकारी दी कि आग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का अधजला शव कार की पीछे वाली सीट पर पाया गया। परमेश्वरी के पिता से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सुबह ही वह पीहर से अपने पति के पास आई थी।

उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध होने के कारण जोधपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांगड अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि महिला की मौत के बारे में वास्तविक कारणों का खुलासा एफएसएल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगा।