Noida के 3 हॉटस्पॉट से सावधान..नहीं तो कट जाएगा चालान

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन दिनों शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन (Violation) करने वालों के खिलाफ जमकर कार्रवाई (Action) की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले दें ध्यान..FIR भी और गाड़ी भी जब्त होगी

Pic Social Media

नोएडा पुलिस के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में मार्च से अभी तक करीब 20 लाख से भी ज्यादा लोगों का चालान ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा किया गया है। हम आपको शहर के 3 ऐसे हॉटस्पॉट के बारे में बताएंगे जहां पर नोएडा के लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। इन हॉटस्पॉट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की भी विशेष निगाहें रहती है। और सबसे ज्यादा इन्हीं हॉटस्पॉट पर चालान किए जाते है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा 3 जगह को चिन्हित किया

गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी अनिल कुमार यादव (Anil Kumar Yadav) ने बताया है कि साल 2023 में विशेष अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते है। उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जाती है।

हॉटस्पॉट (Hot Spot) की बात करें तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 3 जगह को चिन्हित किया गया है। जहां पर लोग सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते है। यहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी विशेष निगरानी करते है। और उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चालान भी करते है।

20 लाख लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में 588 लाख लोगों के चालान किए गए थे। वहीं साल 2023 में अब तक करीब 20 लाख लोगों के खिलाफ चालान (Challan) की कार्रवाई की जा चुकी है। अब ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। जिनका 3 बार से अधिक चालान हो चुका है। ऐसे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त भी किया जाएगा।

Pic Social Media

इस जगह पर काटे जाते है सबसे ज्यादा चालान

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 3 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए है। जिसमें पहला हॉटस्पॉट नोएडा के सेक्टर (Noida Sectors)-37 स्थित चौराहा है। जहां पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है। और यहां पर लोगों द्वारा नियमों का भी जमकर उल्लंघन किया जाता है।

वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी (Gaur City) चौराहे पर भी शहरवासियों द्वारा जमकर नियम तोड़े जाते है। तीसरा हॉटस्पॉट ग्रेटर नोएडा स्थित परी चौक चौराहा है। जहां पर शहरवासियों द्वारा नियमों की अनदेखी की जाती है। इन तीनों हॉटस्पॉट पर ट्रैफिक पुलिस की भी विशेष निगरानी रहती है। और इन जगहों पर सबसे ज्यादा चालान भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे जाते है।