New Year 2024: नए साल का जश्न मनाने के लिए ट्रैवलिंग (Travelling) पर जाना बेस्ट है। उत्तर भारत के अधिकतर टूरिस्ट यात्रा के लिए मनाली पहुंचे है। सिस्सू मनाली (Sissu Manali) से लगभग 35 किमी दूर है। सबसे अहम बात यह है कि यहां पर 3 से 4 हजार गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है। वैसे यात्रा के लिए देश के इन खूबसूरत बीच को भी अपनी डेस्टिनेशन (Destination) बनाया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः 100 रुपए में होटल..400 में विला..विदेश में छुट्टियां मनाने की बेस्ट जगह
हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस के बाद न्यू ईयर (New Year) मनाने के लिए सैलानी पहुंच रहे है। शिमला और मनाली (Manali) टूरिस्ट की पहली पसंद बना हुआ है। इन दोनों इलाकों में बीते 3-4 दिन में लगभग 3 लाख सैलानी पहुंचे है। मनाली में अटल टनल और सिस्सु सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है।
85 हजार टूरिस्ट सिस्सू घूमने पहुंचे
बता दें कि सिस्सू लाहौल स्पीति में आता है। जो कि समुद्र तल से 31 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अटल टनल के जरिये यहां सैलानी पहुंतचे है। बीते मंगलवार को करीब 16 हजार गाड़ियां अटल टनल (Atal Tunnel) के जरिये लाहौल स्पीति में दाखिल हुई है। ऐसे में करीब 85 हजार टूरिस्ट सिस्सू और आसपास के इलाकों में घूमने पहुंचे है।
3 से 4 हजार गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा
सिस्सू मनाली (Sissu Manali) से करीब 35 किमी दूर है। सबसे अहम बात यह है कि यहां पर 3 से 4 हजार गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है। सिस्सू हेलीपैड को पार्किंग (Parking) स्थल बनाया गया है। साथ ही सिस्सू लेक है। जो कि ठंड के चलते अब जम गई है, और यहां पर आइस स्केटिंग के ट्रायल भी हुए है।
चंद्रा नदी का किनारा
सिस्सू चंद्रभागा नदी (Chandrabhaga River) के किनारे पर बसा गांव है। यहां पर खाने पीने की दुकानों के अलावा, कुछ होटल भी है। साथ ही यहां पर हिमाचल पुलिस की चेक पोस्ट भी है। यहां पर पॉपुलर के बड़े-बड़े पेड़ भी इसकी सुंदरता को चार चांद लगाते है। सिस्सू में झील के किनारे भी काफी सैलानी आते है। यहां पर सिस्सू झील आजकल जम चुकी है। यहां पर आइस स्केटिंग का लुत्फ आजकल बच्चे और युवा ले रहे है।
सिस्सू में बर्फ में मस्ती
सैलानियों को यहां पर खाने पीने के अलावा, पार्किंग की सुविधा रहती है। तो ऐसे में टूरिस्ट यहां आना पसंद करते है। साथ ही बर्फ के दीदार भी यहां हो रहे है। बर्फ में टूरिस्ट (Tourist) मस्ती कर सकते है। यहां चंद्रा नदी के किनारे भी टूरिस्ट अठखेलियां करते हुए नजर आते है। सिस्सू में चंद्रा नदी क्रॉस करके वॉटर फॉल का भी लुत्फ लिया जा सकता है। लेकिन आजकल सर्दी और बर्फबारी के चलते यह वॉटरफॉल पूरी तरह से जम गया है। लेकिन गर्मियों में यहां काफी सैलानी पहुंचते है।
सिस्सू में शून्य से नीचे तापमान
सिस्सू, पहाड़ों और नदी घाटियों के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। यहां मछली पकड़ने, ट्रैकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग, और स्टार हेजिंग (Star Hedging) के लिए टूरिस्ट आते हैं। गर्मियों में अप्रैल और अगस्त के बीच, सिस्सू में वसंत मौसम अच्छा रहता है। दिसंबर से फरवरी तक यहां सर्दियों का मौसम होता है। इस दौरान यहां काफी बर्फबारी होती है और तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर जाता है। सिस्सू में बौद्ध धर्म के लोगों की आबादी ज्यादा है।