Bengaluru Victory Parade: बेंगलुरु में विक्ट्री परेड से पहले हुआ दर्दनाक हादसा
Bengaluru Victory Parade: आईपीएल 2025 में 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार को खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत की खुशी बुधवार को मातम में बदल गई, जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में आयोजित विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 10 से ज़्यादा की मौत की ख़बर है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद बेंगलुरु के बावरिंग अस्पताल में 19 लोगों को भर्ती कराया गया था, जहां 7 लोगों की मौत हुई। वहीं मल्ल्या रोड स्थित वैदेही अस्पताल में भर्ती 8 में से 4 लोगों की जान चली गई। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं।

हजारों की संख्या में जुटे प्रशंसकों के बीच भीड़ नियंत्रण को लेकर अफरातफरी मच गई। चश्मदीदों के अनुसार, जैसे ही हल्की बारिश शुरू हुई, लोग इधर-उधर भागने लगे और इसी बीच मुख्य गेट के पास भगदड़ मच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग और लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे सावधान! फिर आने वाला है आंधी-तूफान!
इस पूरे घटनाक्रम पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, ‘मैंने पुलिस कमिश्नर और संबंधित अधिकारियों से बात की है। फिलहाल मैं अस्पताल नहीं जाऊंगा, ताकि डॉक्टरों को मरीजों के इलाज में परेशानी न हो। हम लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं। कार्यक्रम को छोटा कर दिया गया और 10 मिनट में समाप्त कर दिया गया। लाखों लोग मौजूद थे, हम स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’

घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को जिम्मेदार माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस भगदड़ से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग घायलों को सीपीआर देते और अस्पताल पहुंचाते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi: वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी ख़बर
बेंगलुरु पुलिस की ओर से फिलहाल जांच जारी है और स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस भीषण हादसे ने RCB की ऐतिहासिक जीत को गमगीन कर दिया है।

