Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों को होली के पहले पहले बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) 7000 लोगों को फ्लैट का मालिकाना हक देने जा रही है। नोएडा (Noida) के 57 में से 9 प्रोजेक्ट के बिल्डरों ने इसके लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में पैसे भी जमा किये जा चुके हैं। अब इन फ्लैटों की रजिस्ट्री 1 मार्च से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण आने वाले दिनों में हर सेक्टर में चौपाल लगा कर इन फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू कर देगा। नोएडा प्राधिकरण ने बताया है कि 37 बिल्डरों ने बकाया रकम में से 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने की सहमति दी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः प्राइवेट स्कूलों में 2300 बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन..टूट गया पेरेंट्स का सपना
आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभकांत समिति (Amitabhkant Committee) के प्रस्तावों को योगी कैबिनेट से मंजूरी मिली है। जिससे बाद से ही नोएडा प्राधिकरण और बिल्डरों के बीच लगातार मीटिंग हो रही हैं। अमिताभकांत समिति ने 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक के काल को कोविड काल (Covid Period) मानते हुए बिल्डरों को जीरो पीरियड का लाभ दिया है। समिति के प्रस्ताव को अब तक 37 बिल्डरों से मंजूरी मिल गई है। इनमें से 7 बिल्डरों ने 25 प्रतिशत के हिसाब से 30 करोड़ रुपये जमा भी कर दिए हैं।
फ्लैट के मालिकों को मिलेगा मालिकाना हक
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक अभी तक लगभग 20 बिल्डरों ने सहमति नहीं दी है। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार कुल 57 परियोजनाएं हैं, जिनका किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। इसके बाद भी इन बिल्डरों ने लगभग 8000 करोड़ रुपये नोएडा प्राधिकरण को नहीं दिए हैं। 37 बिल्डरों ने सहमति दी है लेकिन, अभी भी 20 बिल्डरों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। इन 20 बिल्डरों से नोएडा प्राधिकरण लगातार संपर्क में है।
जानिए किन बिल्डरों के फ्लैट्स की होगी रजिस्ट्री
जिन 7 बिल्डरों ने 30 करोड़ रुपये प्राधिकरण को दिए हैं, उन बिल्डरों के 9 प्रोजेक्ट्स की रजिस्ट्री जल्द ही शुरू होने जा रही है। आईआईटीएमल निम्बस हाइड पार्क, प्रतीक फैडोरा, एपैक्स एथिना, गुलशन होम्स, एक्सप्रेस बिल्डर, एम्स प्रमोटर लिमिटेड, डिवाइन मैडोज, कैपिटल इंफ्रा और होल्डर होम्स के फ्लैट मालिक अब एक मार्च से अपने मकानों का रजिस्ट्री करा सकेंगे।