CM मान की दूरदर्शिता की वजह से पंजाब में विदेशों जैसी सड़क सुरक्षा फोर्स: पप्पी

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी (Ashok Parashar Pappi) ने जगराओं और आत्म नगर इलाके में चुनाव प्रचार (Election Campaign) किया। अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि सरकार पंजाब (Government Punjab) के लोगों को सुविधाएं देने में गर्व महसूस कर रही है, 2 साल में कई ऐसे काम हुए हैं जिनके बारे में पिछली सरकारों ने कभी सोचा भी नहीं होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: विरोधियों को CM मान का जवाब..रवनीत से दोस्ती पर कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का अपना एक विजन है, वह जहां भी जाते हैं पंजाब उनके दिमाग में घूमता रहता है। इसका उदाहरण सड़क सुरक्षा फोर्स से मिलता है। सीएम मान खुद इस बात का जिक्र करते हैं कि वह दुबई गए थे और वहां उन्होंने यह कॉन्सेप्ट देखा और इसकी शुरुआत पंजाब में हूबहू लाकर हो चुकी है। इसके अनुसार सड़क सुरक्षा बल (Road Safety Force) का गठन किया गया है।

जिसमें पंजाब के युवाओं को नौकरियां दी गई हैं और सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) को कम करने का प्रयास किया गया है। वहीं, जगराओं से विधायक सरबजीत कौर मानूके ने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए कामों के बारे में सभी जानते हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab में स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे..9 से 26 मई तक श्रद्धालुओं को फायदा

इस मौके पर उनके साथ विधायक सरबजीत कौर मानूके (Sarabjit Kaur Manuke) और विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू (Kulwant Singh Sidhu) मौजूद रहे।