नोएडा से दिल्ली जाने वाले सावधान! देख लें नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवाजरी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Farmers Protest: अगर आप भी आज नोएडा से दिल्ली जा रहे हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन और विश्व व्यापार संगठन के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) आज हाइवे पर ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करेगा। पूरे हाइवे पर ट्रैक्टरों (Tractors) की लंबी लाइनें दिल्ली की तरफ मुंह कर खड़ी की जाएंगी। उत्तराखंड के भूरा खेड़ी चेकपोस्ट से लेकर यूपी- दिल्ली बॉर्डर (UP- Delhi Border) गाजीपुर तक किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर हाइवे पर प्रदर्शन करेंगे। भाकियू ने हरिद्वार से गाजीपुर बार्डर तक ट्रैक्टर मार्च की तैयारी की है। भाकियू ने प्रदर्शन को शांतिपूर्वक करने की बात कहते हुए हाइवे पर किसी तरह की आवाजाही को प्रभावित न करने की बात कही है। लेकिन अति उत्साह के कारण किसान एक तरफ के हाइवे को बाधित कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।

ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली जाने वालों के लिए राहत भरी ख़बर आ गई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

गुरुवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में हुई बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च का फैसला किया था। देशभर में ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया जाएगा। जिले से दिल्ली को जोड़ने वाला हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। हाईवे के दूसरी तरफ की रोड को बाधित नहीं किया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा इस प्रदर्शन से आम आदमी को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। उनके लिए हाईवे की एक लेन सुचारू रूप से चलती रहेगी।

4 घंटे तक हाइवे पर रहेंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन युवा (Bharatiya Kisan Union Youth) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि दिल्ली-हरिद्वार हाइवे 4 घंटे तक किसान रहेंगे। दिल्ली की ओर जाने वाली लाइन पर सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक किसान अपने ट्रैक्टरों की शृंखला बनाकर प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड के भूराखेड़ी चेकपोस्ट से ट्रैक्टरों की लाइन की शुरुआत होगी जो यूपी-दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर तक मिलेगी। जिलाध्यक्षों के साथ ब्लॉक अध्यक्षों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने क्षेत्र से निकल रहे हाइवे पर ट्रैक्टरों की लाइन लगाएंगे।

किसानों के ये रहेंगे मुख्य प्वाइंट

उत्तराखंड का भूराहेड़ी चेकपोस्ट, पुरकाजी, सदर, मोरना, शाहपुर, मोरना, खतौली, सकौती, दौराला, जिटोली, कैलाशी अस्पताल, डूंगरावली, परतापुर, मोहिउद्दीनपुर, मोदीनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजिपुर।

किसानों के मार्च को लेकर पुलिस हुई अलर्ट

हाईवे पर आज होने वाले भाकियू के ट्रैक्टर मार्च को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। शहर से लेकर देहात क्षेत्र में पुलिस सभी मुख्य चौराहों व सम्पर्क मार्गों पर तैनात रहेगी। शहर में शिवचौक, मीनाक्षी चौक समेत अन्य चौराहों पर पुलिस को तैनात किया जाएगा। एसएसपी अभिषेक सिंह (SSP Abhishek Singh) ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च हाईवे पर एक लेन में चलेंगे। ऐसे में दूसरी लेन में हाईवे पर ट्रैफिक को निकाला जाएगा। हाईवे व सम्पर्क मार्गो पर जाम व किसी तरह का टकराव न हो। इसके लिए पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुसिन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।

नोएडा पुलिस (Noida Police) द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि 26 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन टिकेत गुट की तरफ से यमुना एक्सप्रेस-वे, लुहारली टोल प्लाजा एवं महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैक्टर मार्च और अग्रिम आदेश पर दिल्ली कूच को देखते हुए सुरक्षा कड़ी रहेगी। गौतमबुद्धनगर से दिल्ली को लगने वाली सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर पुलिस सघन चेकिंग करेगी।

पुलिस ने आगे कहा है कि गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों और यमुना एक्सप्रेस-वे, लुहारली टोल प्लाजा आदि पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली जाने वाले लोग असुविधा से बचने के लिए मेट्रो का प्रयोग करें। किसानों के प्रदर्शन को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी है। हालांकि नोएडा के किसान इस प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेंगे।

यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन बंद रहेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते हैं।

इन रास्तों का करें प्रयोग

चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से आगे जा सकेंगे।

वहीं डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी पलाई ओवर से सेक्टर-18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

एनएच-91 का प्रयोग कर गाजियाबाद, दादरी से बुलंदशहर होकर जाने वाले वाहन चालक गाजियाबाद से हापुड होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाले वाहन चालक जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाले वाहन चालक सिरसा पर ना उतरकर दादरी, डासना होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

एनएच-91 का प्रयोग कर बुलन्दहशर से दादरी की ओर जाने वाले वाहन चालक बुलन्दशहर से हापुड़ होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

वहीं आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा। पुलिस ने असुविधा के दौरान ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की सलाह दी है।