BCCI ने पूछा WC हार का कारण,कोच- कप्तान ने बताई बड़ी वज़ह

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Wolrd Cup: भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पूरा देश मायूस हो गया था लेकिन इस हार के लगभग 15 दिन बाद बीसीसीआई (BCCI) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से हार की वजह जानने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ेंः वनडे में वापसी के बाद सोशल मीडिया पर 4 शब्दों में लिखी दिल की बात

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः टेस्ट से पुजारा-रहाणे की छुट्टी,खत्म होने के कगार पर करियर
19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए फाइनल मुकाबले के ऑस्ट्रेलिया ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही भारत को 6 विकेट से हराकर विश्वकप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक के आंखों में आंसू थे और हर कोई हैरान और चकित रह गया था इस हार के बाद। लेकिन अब कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान ने हार की बड़ी वजह बताई है।
बीसीसीआई ने पहली बार भारतीय कप्तान और कोच से भारत की हार पर सीधा सवाल किया है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम की हार का कारण पूछा है। इस पर कोच ने जो बयान दिया, वह चौंकाने वाला है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच तथा कप्तान के साथ एक बैठक की है। इस बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार शामिल हुए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के अधिकारियों ने कोच द्रविड़ से पूछा कि भारत की हार का क्या कारण था। इसके साथ ही कप्तान रोहित से भी 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले में भारत के खराब प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछा। बीसीसीआई के इस सवाल पर द्रविड़ ने कथित तौर पर इसके लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को जिम्मेदार ठहराया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि पिच से उतना टर्न नहीं मिला, जितनी भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद थी। इसी कारण से पहले बल्लेबाजी करते हुए हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं हो सकी और हम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकें।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi