Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच कल भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से टेस्ट सीरीज का आग़ाज़ होगा लेकिन उससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को भारतीय गेंदबाजों का डर सताने लगा है जिसका जिक्र उन्होंने ने मैच से पहले ही किया है।
ये भी पढ़ेंः विराट का दोस्त बना दुश्मन,द.अफ्रीका के गेंदबाजों को दे रहा ट्रेनिंग
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन टेस्ट टीम में शामिल कई ऐसे खिलाड़ी है जो वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज की तैयारी में पसीना बहा रही है। अभी तक साउथ अफ्रीका में जो भी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आई उसकी ताकत बल्लेबाजी रहती थी लेकिन मौजूदा टीम इंडिया की गेंदबाजी भी इस बार दमदार है। भारत की ताकत उसकी गेंदबाजी है जिसका उदाहरण पूरे विश्व ने वनडे विश्वकप में देखा।
लेकिन टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को भारतीय गेंदबाजों का डर सताने लगा है। बावुमा ने रविवार को भारतीय टीम की गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने माना कि उनकी टीम अपने घर में खेल रही है लेकिन भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत है। बावुमा ने कहा कि उनकी टीम यहां के हालात को अच्छे से जानती है इसलिए उनसे उम्मीद की जाती है कि वह अच्छा खेलें लेकिन भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत है। बावुमा ने माना कि हाल के समय में भारत ने जो सफलता हासिल की है वो अपनी गेंदबाजी के दम पर हासिल की है। बावुमा ने कहा कि इसी कारण उनकी टीम के पास जो एडवांटेज था वो नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सीरीज बल्लेबाजी बनाम बल्लेबाजी है, यानी जिस टीम की बल्लेबाजी बेहतर होगी वो जीतेगा।
टीम इंडिया की ऐसी होगी प्लेयिंग-11
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 3 तेज गेंदबाज जिसमे बुमराह, सिराज और मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जा सकते है तो वहीं शार्दुल ठाकुर और जडेजा के रूप में 2 ऑलराउंडर भी खेलते हुए दिख सकते है।
कहीं बात बल्लेबाजी की करे तो रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर करते हुए दिख सकते है तो उसके बाद ऐशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, और विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल टीम में खेलते हुए नज़र आ सकते है।
टीम मैनेजमेंट अगर राहुल से कीपिंग नहीं करवाता है तो ऐसे में जायसवाल के स्थान पर श्रीकर भरत विकेट कीपिंग करते हुए दिख सकते है।
भारत की संभावित 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,मुकेश कुमार