Barabanki Stampede: यूपी के बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार को एक दुखद हादसा सामने आया है।
Barabanki Stampede: हरिद्वार के बाद उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में सावन के तीसरे सोमवार को एक दुखद हादसा सामने आया है। हैदरगढ़ क्षेत्र के पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर (Avasaneshwar Mahadev Temple) में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया, जिससे करंट फैलने के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर…

क्या हुआ मंदिर में?
आपको बता दें कि हादसा रविवार देर रात को हुआ, जब सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर अवसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जमा थे। रात 12 बजे के बाद जलाभिषेक शुरू हुआ और करीब 2 बजे मंदिर परिसर में अचानक करंट फैल गया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के मुताबिक, कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए, जिससे तार टूटकर मंदिर के टीन शेड पर गिर गया। इससे करंट फैला और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे, जिसके चलते भगदड़ की स्थिति बन गई।
ये भी पढ़ेंः Lucknow: स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त
इस दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं, जिनमें 22 वर्षीय प्रशांत (मुबारकपुर गांव) और एक 30 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं, की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, 29 लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को तत्काल हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि हैदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज को छोड़कर बाकी को छुट्टी दे दी गई है, जबकि त्रिवेदीगंज में 10 घायलों में से 2 को मृत घोषित किया गया।
प्रशासन का त्वरित एक्शन
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंदिर में पहले से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात थी, लेकिन हादसे के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और मंदिर में पूजा-अर्चना बाद में फिर से शुरू हो गई। घटना के सटीक कारणों की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों के प्रति शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। सीएम ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ये भी पढ़ेंः Haridwar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख
हरिद्वार में भी हुई थी ऐसी घटना
यह हादसा हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में एक दिन पहले हुई भगदड़ की घटना के ठीक बाद हुआ, जहां बिजली के तार से जुड़ी अफवाह के कारण 8 लोगों की मौत हो गई थी और 30 अन्य घायल हो गए थे। बाराबंकी की इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

