Bank Locker Charges: इन बैंकों के बढ़ गए लॉकर चार्ज, पढ़िए पूरी डिटेल
Bank Locker Charges: अगर आप भी अपना कीमती सामना बैंक लॉकर (Bank Locker) में रखते हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि देश के कई प्रमुख बैंकों ने इसी महीने से यानी नवंबर से लॉकर चार्ज में बड़ा बदलाव किया है। बैंकों द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद लॉकर (Locker) के किराए में बढ़ोत्तरी हो गई है। आपको बता दें कि लॉकर का किराया उसके साइज और ब्रांच लोकेशन (मेट्रो, अर्बन, सेमी अर्बन, रूरल) पर तय करता है। इसके साथ ही लॉकर के लिए आपको रजिस्ट्रेशन चार्ज (Registration Charges) और 18 प्रतिशत जीएसटी (GST) भी देना होता है। बैंक आपको साल के एक तय लिमिट में फ्री विजिट देता है, लिमिट के बाद आपको प्रत्येक विजिट के लिए अलग से चार्ज और जीएसटी भी देना होता है।
ये भी पढ़ेंः ‘ट्रंप 2.0’ में कसौटी पर भारत-अमेरिका का रिश्ता
फ्री विजिट की भी होती है लिमिट
रजिस्ट्रेशन और फ्री विजिट की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग तय होती है। बैंक लॉकर के अपने फायदे हैं, जहां आप अपने कीमती सामान को सेफटी के साथ रख सकते हैं। यही कारण है कि मेट्रो और अर्बन लोकेशन में लॉकर की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। आइए जानते हैं कि अभी कौन-सा बैंक लॉकर के लिए कितना चार्ज देना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Supertech ट्विन टावर की तरह ध्वस्त होगी दिल्ली की ये बिल्डिंग
SBI
सबसे पहले बात करते हैं देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक- SBI की। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों से मेट्रो और अर्बन लोकेशन में स्मॉल साइज के लॉकर 2000 रुपये, मीडियम साइज के लॉकर 4000 रुपये, वहीं लार्ज साइज के लॉकर 8000 रुपये और एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर 12,000 रुपये सालाना चार्ज ले रहा है। इसके साथ ही ये बैंक सेमी अर्बन और रूरल लोकेशन में स्मॉल साइज के लॉकर 1500 रुपये, मीडियम साइज के लॉकर 3000 रुपये और लार्ज साइज के लॉकर 6000 रुपये साथ ही एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर 9000 रुपये सालाना किराया ले रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब नेशनल बैंक कितना लेता है चार्ज
बात करें पंजाब नेशनल बैंक की तो PNB अपने ग्राहकों से अर्बन और मेट्रो लोकेशन में स्मॉल साइज के लॉकर 2000 रुपये, मीडियम साइज के लॉकर 3500 रुपये, लार्ज साइज के लॉकर 5500 रुपये, वेरी लार्ज साइज के लॉकर 8000 रुपये और एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर के लिए 10,000 रुपये के सालाना चार्ज ले रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में ग्रामीण क्षेत्रों में 1,200 रुपये से लेकर मेट्रो प्लस क्षेत्रों में अतिरिक्त बड़े लॉकर के लिए 22,000 रुपये तक का वार्षिक किराया तय किया गया है।