Balochistan Attack

Balochistan Attack: बलूचिस्तान में आतंकियों ने स्कूल बस को बनाया निशाना, 4 से ज्यादा मासूमों की मौत

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Balochistan Attack: बलूचिस्तान में आतंकी हलमा, 4 से ज्यादा बच्चों की हुई मौत, कई घायल

Balochistan Attack: बड़ी और दर्दनाक खबर बलूचिस्तान (Balochistan) से सामने आ रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने स्कूल बस को अपना निशाना बनाया है। शुरूआती जानकारी के अनुसार कम से कम 3 बच्चों समेत 4 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 38 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। मीडिया के अनुसार अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान (Pakistan) में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में एक स्कूल बस (School Bus) को निशाना बनाया गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही 38 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे शामिल हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः AIIMS Delhi: एम्स दिल्ली में एडमिशन के लिए इतने पर्सेंटाइल ज़रूरी है

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल ने कहा है कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में उस समय हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की है और कहा कि बुधवार को खुजदार में जीरो पॉइंट के पास एक स्कूल बस को निशाना बनाकर एक शक्तिशाली धमाका किया गया, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं।

खुजदार के डिप्टी कमिश्नर के अनुसार घायलों को इलाज के लिए सीएमएच खुजदार ले जाया गया है, जबकि घटनास्थल से सबूतों को जमार करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हमारी हार्दिक संवेदनाएं उन बच्चों के शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है।

ये भी पढे़ंः Delhi: छात्र राजनीति में AAP की एंट्री, केजरीवाल ने बनाया स्टूडेंट विंग ASAP

पाकिस्तान में स्कूल बस पर आतंकी हमला

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री ने कहा, “दुश्मन ने मासूम बच्चों पर हमला करके अपनी बर्बरता दिखाई है। स्कूल बस को निशाना बनाना देश को अस्थिर करने के मकसद से एक घिनौनी साजिश है। उन्होंने आगे कहा कि कहा कि इस तरह की कायरतापूर्ण हरकतें देश के संकल्प को हिला नहीं पाएंगी। नकवी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के साथ, हर साजिश को हराया जाएगा। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं।

आपको बता दें कि बलूचिस्तान में पिछले काफी समय से आतंकवाद की स्थिति बनी हुई है, जहां कई अलगाववादी समूह हमले करते रहते हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि पाकिस्तान राज्य प्राोजित आतंकवाद से बाज नहीं आता। वो अभी भी भारत के खिलाफ आतंकी हमलों को अंजाम देता है, जबकि खुद बर्बादी के मुहाने तक पहुंच चुका है।