पंजाब में बालासोर जैसा एक्सीडेंट टला..2 गाड़ियां टकराईं.. तीसरी को चपेट में लिया

Trending पंजाब
Spread the love

Punjab Train Accident: पंजाब में बालासोर जैसा एक्सीडेंट टल गया। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में आज सुबह करीब 4 बजे 2 मालगाड़ियां (Goods Trains) टकरा गईं। इनमें से एक का इंजन पलट गया और बाजू वाले ट्रैक से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन से टकराया। हादसे में मालगाड़ी के 2 लोको पायलट (Pilot) घायल हुए हैं, जिन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर किया गया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 1 जुलाई से पंजाब में मिड डे मील का मेन्यू बदला..पढ़िए नया मेन्यू क्या है?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

जानकारी के अनुसार, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू सरहिंद स्टेशन (New Sirhind Station) पर कोयले से भरी गाड़ी खड़ी थी, जिसे रोपड़ भेजा जाना था। इसी ट्रैक पर पीछे से एक अन्य कोयले से भरी गाड़ी आई, जिसकी टक्कर पहले से खड़ी कोयले की मालगाड़ी के साथ पीछे से हुई। इससे मालगाड़ी का इंजन पलट गया।

इसी बीच कोलकाता से जम्मू तवी को जाने वाली स्पेशल समर गाड़ी (04681) अंबाला से लुधियाना की तरफ जाने के लिए निकली। जब यह ट्रेन न्यू सरहिंद स्टेशन (New Sirhind Station) के पास पहुंची तो इसकी रफ्तार धीमी थी। इसी दौरान दो मालगाड़ियों की टक्कर हुई। टक्कर लगने के बाद जब इंजन पलटा तो वह पैसेंजर ट्रेन से टकराया।

पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) की रफ्तार धीमी थी तो ड्राइवर ने फौरन गाड़ी रोक ली और बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, गाड़ी को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। वहीं, ट्रैक का बुरा हाल है। हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर राजपुरा भेज दिया गया है। साथ ही ट्रैक सुधारने का काम शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ेः Punjab में कौन मारेगा बाजी? देखिए Exit Poll के आंकड़े क्या कहते हैं?

बता दें कि यह हादसा कुछ वैसा ही था, जैसा बीते साल ओडिशा के बालासोर (Balasore) में हुआ था। उस हादसे में रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़ी ट्रेन को दूसरी ट्रेन ने आकर टक्कर मारी थी। इस टक्कर के दौरान तीसरी गाड़ी वहां से गुजर रही थी, वह भी हादसे का शिकार हुई। इस रेल हादसे में 293 से ज्यादा लोगों की मौत और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

फतेहगढ़ साहिब में हुए इस हादसे की रूपरेखा कुछ वैसी ही है, लेकिन गति धीमी होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

पंजाब में सुबह-सुबह हुए रेल हादसे को लेकर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि आज सुबह सरहिंद रेलवे स्टेशन पर 2 ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली।

सीएम मान ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि इस हादसे में जानी नुकसान से बचाव रहा। उन्होंने लिखा कि इस संबंध में प्रशासन को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हादसे की जांच जारी

सरहिंद के जीआरपी थाना प्रभारी रतनलाल (Ratan Lal) का कहना है कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की वजह से अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई है। रेलवे कर्मचारी द्वारा ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है। वहीं हादसे के बाद अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत, रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।