नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया
IMD Weather Updates: नोएडा, गाजियाबाद और आगरा में तेज बारिश का अलर्ट, 26 घंटे हो सकती है बारिश।
IMD Weather Updates: उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना बीते 48 घंटे से लेकर 72 घंटे तक IMD द्वारा की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में डबल अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी के 25 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 20 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश फिर मचाएगी तबाही ?
UP Weather Forecast: 24 अगस्त से लेकर के 28 अगस्त तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। 24 अगस्त से पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम के उपर पड़ेगा। 21 जिलों में आंधी – वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने के लिए भी कहा है।
इसी को लेकर आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि सोमवार से प्रदेश के कई जिलों में चमक और गरज के साथ तेज बारिश हुई है। और आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जन सहित आकासीय चमक के साथ बिजली गिरने कि पूरी संभावना है। 24 अगस्त से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों में और पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों में बारिश , गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।