TCS-Infosys

TCS-Infosys के इंजीनियर्स के लिए बुरी खबर आ गई!

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

TCS-Infosys के इंजीनियर्स यह खबर जरूर पढ़ लें

TCS-Infosys News: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल टीसीएस, इन्‍फोसिस के इंजीनियर्स के लिए यह खबर बिलकुल भी अच्छी नहीं है। आपको बता दें कि टीसीएस, इन्‍फोसिस (TCS, Infosys) में लाखों भारतीय काम करते हैं। हर इंजीनियर्स (Engineers) का सपना होता है इन कंपनियों में नौकरी करने की। हाल में कंपनी ने इन कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। भारत का आईटी सेक्‍टर (IT Sector) एक बार फिर दबाव में दिख रहा है, जिसका असर कर्मचारियों की सैलरी (Salary) पर देखने को मिलेगा। इससे पहले कोराना के दौरान भी आईटी सेक्‍टर (IT Sector) पर दबाव देखने को मिला था। अब वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच यह क्षेत्र एक बार फिर चुनौतियों का सामना कर रहा है।
ये भी पढे़ंः Noida News: नोएडा में जापान जैसी फीलिंग..जानिये क्या है NAP TAP GO?

Pic Social Media

कुछ दिन पहले ही आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टीसीएस (TCS) इस साल 4 से 8 फीसदी के बीच कम सैलरी हाइक देने जा रही है, वहीं भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस भी 5 से 8 फीसदी के बीच वेतन वृद्धि करेगी। इन दोनों कंपनियों में लाखों कर्मचारी काम करते हैं और इस खबर से उन्‍हें निश्चित तौर पर झटका लगेगा।

वैरिएबल भी मिलेगा कम

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए कम तिमाही वैरिएबल पे की घोषणा भी करेगी। एक न्यूज साइट के मुताबिक जूनियर और मिड-लेवल कर्मचारियों को 100 फीसदी वेरिएबल पे दिया जाएगा, वहीं सीनियर कर्मचारियों को 20 से 40 फीसदी के बीच वैरिएबल पे दिया जा सकता है। इसका मतलब है कि कंपनी ने सीनियर कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस पर बड़ी कटौती करने की तैयारी कर ली है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

4 साल में सबसे कम हुई बढ़ोतरी

टीसीएस कर्मचारियों (TCS Employees) के लिए नए वित्‍तवर्ष में होने वाली वेतन बढ़ोतरी बीते 4 वित्‍तवर्ष में सबसे कम रही है। टीसीएस ने FY22 में 10.5 फीसदी, FY23 में 6-9 फीसदी और FY24 में 7-9 फीसदी की सैलरी बढ़ाई थी। इस साल कम सैलरी हाइक तब होने जा रही है जब कंपनी ने दिसंबर 2024 की तिमाही में अपने कर्मचारियों की संख्या 5,370 घटाकर 6,07,354 कर दी है। इसका एट्रिशन रेट (कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की दर) भी Q3 FY24 में 13 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 12.3 फीसदी था।

ये भी पढ़ेः Supertech के घर खरीदारों की हुंकार, NBCC के अलावा कोई नहीं स्वीकार

फिर भी बढ़ रहा है मुनाफा

टीसीएस ने सैलरी बढ़ाने में भले ही कंजूसी दिखाई हो, लेकिन वर्तमान वित्‍तवर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो एक्‍सपर्ट के अनुमान से भी ज्यादा है। कंपनी का राजस्व भी 5.6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इन्‍फोसिस में भी 3.23 लाख कर्मचारी काम करते हैं, जिन्‍हें इस साल 6 से 8 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा। कंपनी का प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 11.4 फीसदी बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये हो गया था। लेकिन इसके बाद भी सैलरी में कम बढ़ोतरी से कर्मचारियों को निश्चित तौर से निराशा होगी।