Jyoti Shinde,Editor
सीनियर जर्नलिस्ट और न्यूज चैनल ‘आज तक'(Aaj Tak) के कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) और उनके दर्शकों के लिए अच्छी ख़बर बिल्कुल भी नहीं है। सुधीर चौधऱी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज की है. चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने न्यूज चैनल पर अपने शो के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ साजिश रचने का काम किया. समुदायों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने के आरोप में सुधीर चौधरी के खिलाफ बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम थाने में IPC की कई धाराओं में FIR दर्ज की गई है. इस बीच BJP ने सुधीर चौधरी पर FIR को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम (KMDC)के सहायक प्रशासक शिवकुमार की शिकायत पर बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम थाने में चैनल आजतक और इसके कंसल्टेंट एडिटर सुधीर चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (शरारतपूर्ण बयान) 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) के तहत FIR दर्ज की गई है.
शिकायतकर्ता ने सुधीर चौधरी पर निगम की योजना के बारे में झूठी खबर फैलाने और राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इस बीच सुधीर चौधरी ने FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अदालत में लड़ाई के लिए तैयार हैं.
कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार-सुधीर चौधरी
सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा मेरे खिलाफ FIR की जानकारी मिली. सवाल का जवाब FIR? वो भी गैर-जमानती धाराओं के साथ..यानी गिरफ्तारी की पूरी तैयारी. मेरा सवाल यह था कि स्वावलंबी सारथी योजना में हिंदू समुदाय शामिल क्यों नहीं है? इस लड़ाई के लिए मैं भी तैयार हूं. अब अदालत में मिलेंगे.”
READ: Sudhir chaudhry-Aajtak-khabrimedia-Latest Media News-Top Media News-Latest TV News