Baba Venga: जुलाई 2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी जरूर पढ़िए
Baba Venga: जुलाई 2025 (July 2025) को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी डरा देने वाली है। आपको बता दें कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को लेकर जापान (Japan) सहित पूरी दुनिया के लिए चिंता में डाल दिया है। नए बाबा वेंगा (New Baba Venga) की भविष्यवाणी से जापान जाने वाले पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करानी शुरू कर दी है। हांगकांग के टूर ऑपरेटरों की माने तो हालिया दिनों में जापान के लिए बुकिंग में 50% की कमी देखने को मिली है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से जुलाई के महीने में जापान में कथित खतरों से बचने के लिए यात्री दूसरे जगहों की यात्रा का प्लान बना रहे हैं। इसने जापान के टूरिज्म को बड़ा झटका दिया है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में भूलकर भी न रखें दूसरों से मांगकर ये 5 चीजें, खुशियाों पर लग सकता है ताला
कौन हैं जापान की नए बाबा वेंगा
जापान की मंगा कलाकार रयो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं तात्सुकी को ‘जापान की नए बाबा वेंगा’ की भी सब कहते हैं। वह अपनी पुस्तक द फ्यूचर आई सॉ के लिए प्रसिद्ध हुईं, जिसमें उन्होंने भविष्य की आपदाओं के बारे में बताया हैं। उन्होंने यह दावा किया है कि उन्हें भविष्य में होने वाली घटनाओं के सपने आते है। उसी आधार पर उन्होंने अपनी किताब में उनका वर्णन किया है। उन्होंने नई भविष्य इस साल जुलाई में जापान के कुई शहरों में भयंकर आपदा आने को लेकर की है। उनकी इस भविष्यवाणी की वजह से लोग जापान की अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं।
वैसे उनकी किताब और भविष्यवाणियों को शुरुआत में काफी हद तक अनदेखा किया गया था, लेकिन जापान में 2011 में आए तोहोकू भूकंप सहित उनकी कई भविष्यवाणियों सच होने के बाद लोग उनपर भरोसा करने लगे हैं।
संभावित खतरे को लेकर क्या है तैयारी
रयो तात्सुकी की भविष्यवाणी को लेकर अप्रैल 2025 में ही टोक्यो में चीनी दूतावास ने नागरिकों से सावधान रहने की सलाह दी थी। हालांकि, जापान की जलवायु और मौसम विज्ञान एजेंसी ने फिलहल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। उन्होंने अपनी मॉनिटरिंग सिस्टम पर भरोसा जताते हुए लोगों को शांत रहने और किसी भी संभावित खतरे के लिए तैयार रहने की अपील की है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: गलती से भी बाथरूम में न रखें ये चीजें, वरना दाने-दाने को हो जाएंगे मोहताज
सोशल मीडिया पर भविष्यवाणी बनी चर्चा का विषय
नए बाबा वेंगा की जापान को लेकर भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई है। इसे लेकर #July2025Prediction ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है। हालांकि कई लोग इस भविष्यवाणी को अंधविश्वास बता कर खारिज कर रहे हैं। वैसे आपदा नियंत्रण के लिए जिम्मेदार एजेंसियों ने अपनी कमर कसी हुई है। किसी भी संभावित प्राकृतिक आपदा के लिए आपातकालीन किट और रणनीतियों के साथ सभी तैयार है।