Baba Siddque: Creepy conspiracy before the murder of Baba Siddiqui!

Baba Siddque: बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले खौफनाक साजिश!

एंटरटेनमेंट दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Baba Siddque: महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और एनसीपी NCP (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddque) की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में हुई, जहां उन पर अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में इस दुखद घटना की पुष्टि की और बताया कि दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फ़रार है।

गिरफ्तार हुए आरोपियों में से एक हरियाणा (Haryana) और दूसरा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। शिंदे ने कहा, “यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। तीनों आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: 15 अक्टूबर को नहीं… इस दिन ‘सैनी’ लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ!

बाबा सिद्दीकी ने इस साल फरवरी में एनसीपी (अजीत पवार गुट) का दामन थामा था, जबकि वे पिछले 48 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े रहे थे।

राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियों से करीबी

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddque) सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपनी मज़बूत पकड़ के लिए मशहूर थे। बांद्रा (वेस्ट) से तीन बार विधायक चुने गए सिद्दीकी (Siddque) ने 1999, 2004 और 2009 के चुनाव कांग्रेस (Congress) के टिकट पर जीते थे। इसके अलावा, 2004 से 2008 तक वे महाराष्ट्र सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री भी रहे थे।

उनकी इफ्तार पार्टी भी हर साल सुर्खियों में रहती थी, जिसमें शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), सलमान ख़ान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) जैसी बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं। माना जाता है कि सलमान और शाहरुख के बीच सालों चले मनमुटाव को खत्म कराने में भी बाबा सिद्दीकी की अहम भूमिका रही थी।

नेताओं की श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने ‘X’ अकाउंट पर बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “मैंने एक अच्छा सहयोगी और दोस्त खो दिया है। इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की। खड़गे ने कहा, “बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन एक बड़ा सदमा है। महाराष्ट्र सरकार को इस मामले की गहन और पारदर्शी जांच कर न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।”

राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन

बाबा सिद्दीकी का जन्म 30 सितंबर 1958 को हुआ था। उन्होंने बी.कॉम तक शिक्षा प्राप्त की और 16-17 साल की उम्र में ही कांग्रेस से जुड़कर राजनीति में कदम रखा। वे 1992 और 1997 में मुंबई सिविक बॉडी के लिए कॉर्पोरेटर चुने गए और 1999 में पहली बार विधायक बने।

ये भी पढ़ेंः UP By-election: यूपी विधानसभा उपचुवान को लेकर दिल्ली में अहम बैठक, CM Yogi भी रहेंगे मौजूद

सिद्दीकी परिवार के बॉलीवुड के बड़े नामों से करीबी रिश्ते रहे हैं। सुनील दत्त और उनके परिवार से उनके संबंध गहरे थे, और यह समीकरण संजय दत्त और प्रिया दत्त के साथ भी जारी रहा।

बाबा सिद्दीकी की हत्या से मुंबई में सियासी और सामाजिक हलकों में गहरा शोक है।