सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Ayushman Card List 2023: आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों (Families) को 5 लाख रुपए का सालाना मुफ्त इलाज (Free Treatment) का लाभ दिया जाता है। अगर आपने भी आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के लिए आवेदन किया था और आपका कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है तो आप आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। क्योकि आयुष्मान भारत योजना की नई लिस्ट (New List) जारी कर दी गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः CM योगी का बड़ा ऐलान..इन जगहों पर शिविर लगाकर बनेंगे आयुष्मान कार्ड
ये भी पढ़ेः पराली को लेकर अलर्ट मोड पर योगी सरकार किसानों को बाँटे एकल कृषि यंत्र
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) को 14 अप्रैल 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। जिसका संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार द्वारा सालाना 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिसका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में शामिल होगा वह सभी 5 लाख रुपए का निशुल्क इलाज देश के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल (Hospital) में करा सकेंगे।
इस योजना से 1350 बीमारियों को कवर किया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत 1350 बीमारियों को कवर किया गया है। जिनका इलाज सरकार (Government) द्वारा निशुल्क किया जाता है। स्वास्थ्य बीमारी में दवाई की लागत, चिकित्सा आदि सभी खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाते हैं। आयुष्मान कार्ड सूची में नाम दर्ज होने पर लाभार्थियों को बीमारी के चलते कोई भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। उम्मीदवार घर बैठे ऑनलाइन (Online) प्रक्रिया के माध्यम से आयुष्मान कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने ग्राम पंचायत में किन-किन लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं यह जानकारी भी चेक कर सकते हैं।
जानिए आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?
आयुष्मान कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Website) पर जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने वेबसाइट (Website) का होम पेज खुल जाएगा।
होम पेज पर लॉगिन करने के बाद लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरीफाई (Verify) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
आपको इस पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे आपके राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, गांव का नाम आदि का चयन करना होगा।
चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही आपके सामने आयुष्मान योजना की नई लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
चाहे तो आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर लिस्ट को डाउनलोड (Download) भी कर सकते हैं।
इस प्रकार आपकी आयुष्मान कार्ड योजना की नई लिस्ट देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।