Ayushman Card

Ayushman Card: घर बैठे बनवाएं आयुष्मान कार्ड..ये है आवेदन की आखिरी तारीख

Trending बिजनेस
Spread the love

घर बैठे भी कोई व्यक्ति अपना Ayushman Card बनवा सकता है।

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने की तिथि पहले 31 जुलाई तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 अगस्त कर दी गई है। बता दें कि आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाने का अभियान 18 जुलाई से चल रहा है। मंगलवार को 100 से अधिक स्थलों पर कैंप (Camp) लगाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। लेकिन घर बैठे भी कोई व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। आयुष्मान कार्ड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की तिथि 31 जुलाई से बढ़ाते हुए 7 अगस्त कर दी गई है। डीएम अंशुल अग्रवाल (Anshul Aggarwal) ने अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ेः क्या होती है Aadhaar Virtual ID..कैसे इसे चुटकियों में जेनरेट करें?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाइ) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएमजेएवाइ) के तहत मंगलवार को लगभग 8 सौ स्थलों पर कैंप लगाकर 14,677 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

पंचायतों और नगर निकायों के वार्डों में अभियान के दौरान कई जगह संध्या और रात्रिकालीन शिविर भी लगाए जा रहे हैं। डीएम ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ प्रभावी ढंग से अभियान संचालन का निर्देश दिया है। वहीं डीएम ने छूटे हुए पात्र लाभार्थियों से कार्ड बनवाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है।

घर बैठे ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड

यदि आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाने के लिए कैंप में नहीं जाना चाहते, तो घर बैठे भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें या beneficiary.nha.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद उस पर जरूरी सूचनाएं भरें।

ये भी पढ़ेः Indian Railways: भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें सालभर फ्री में सफर करते हैं लोग

Pic Social Media

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर 12 कर्मियों से स्पष्टीकरण

सिवान में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने में रुचि नहीं दिखाने और कार्य में लापरवाही बरतने पर पचरुखी प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ला ने 18 कर्मियों से शोकॉज किया है।

इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इन कर्मियों को आवंटित पंचायत की प्रगति शून्य है।

इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) निर्माण में इन लोगों द्वारा रुचि नहीं दिखाई जा रही है। इन कर्मियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण प्रखंड का रैकिंग जिला में दयनीय है। बीडीओ ने बताया कि 12 वीएलई को शोकॉज किया गया है।