उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। जनवरी में मंदिर में प्रभू श्री राम विराजमान होंगे, इसको लेकर काम को और तेजी से किया जा रहा है। राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण में अब कितना काम बाकी है? क्या-क्या काम हो गए हैं, ये जानने के लिए अयोध्या (Ayodhya) से दूर बैठे श्रद्धालुओं में काफी दिलचस्पी बनी रहती है। राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी कुछ तस्वीरें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmabhoomi Pilgrimage Area) ने एक्स पर शेयर की हैं।
ये भी पढ़ेंः ज़मीन के अंदर ताजमहल..वीडियो देख हैरान रह जाएंगे
ये भी पढ़ेंः Train Cancel: लखनऊ-बिहार रूट वाली कई ट्रेनें रद्द..देखिए लिस्ट
पहली तस्वीर मन्दिर के सिंह द्वार की हैं। सिंह द्वार पूरी तरह से बनकर तैयार है। फिनिशिंग का काम चल रहा है। इसी मुख्य द्वार से रामभक्त मन्दिर में प्रवेश करेंगे। 32 सीढ़ियों से चढ़कर भक्त सिंहद्वार के चबूतरे पर पहुंचेंगे।
दूसरी तस्वीर भूतल के फर्श की हैं। मकराना मार्बल पर की जा रही खूबसूरत नक्काशी का यह दृश्य रामभक्तों को बेहद आनन्दित करने वाला है। सोशल मीडिया पर जारी होते ही ये तस्वीरे साझा की जाने लगीं। भक्त सोशल मीडिया पर जय श्री राम से इस पोस्ट साझा करने लगे।
राममंदिर की थीम पर रामजन्मभूमि मार्ग पर बनने लगा प्रवेश द्वार
नवनिर्मित रामजन्मभूमि मार्ग पर प्रवेश द्वार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगभग साढ़े 13 करोड़ की लागत से बनने वाला द्वार राममंदिर की थीम पर बन रहा है। मिर्जापुर से नक्काशीदार गुलाबी पत्थर मंगवाए गए हैं। 12-12 मीटर के दोनों तरफ स्तंभ बनाए जाने हैं। इन स्तंभों के बीच की दूरी लगभग 30 मीटर होगी। मंदिर निर्माण समिति ने प्रवेश द्वार को दिसंबर माह तक पूरा करने को कहा है। प्रवेशद्वार भी दूर से श्रद्धालुओं को आकर्षित कर सके ट्रस्ट की ऐसी कोशिश है। जनवरी माह के पहले मंदिर से संबंधित सभी कार्य पूरे हो जाएं इसलिए ट्रस्ट ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
राम मंदिर निर्माण पर अब तक 900 करोड़ रुपये खर्च
अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण पर अब तक करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। जबकि 3000 करोड़ रुपये अभी भी राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते में सुरक्षित हैं। वहीं राम मंदिर के गर्भगृह में अगले साल 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर के 2025 तक पूर्ण निर्माण होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi