Ayodhya Ram Mandir Big Donors List: अयोध्या राम मंदिर के लिए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से लेकर कई दिग्गजों ने दान दिया है। किसी ने 101 किलो सोना (Gold) तो किसी अरबपति ने 11 करोड़ रुपये का मुकुट उपहार में दिया है। आइए जानते हैं राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए कौन सबसे बड़ा दानवीर है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः अयोध्या में रामलला के दर्शन को जाने वाले रामभक्त..जरूरी खबर ध्यान से पढ़ें
अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की प्राण-प्रतिष्ठा धूमधाम से पूरी हो चुकी है। इस महोत्सव में देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे हुए थे। अरबपति से लेकर बॉलीवुड हस्तियां तक अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई थीं। देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने पूरे परिवार के साथ इस समारोह में मौजूद थे।
राम मंदिर के लिए अरबपतियों से लेकर देश के अन्य दिग्गजों ने भी अपना-अपना सहयोग दिया है। किसी ने करोड़ों रुपये का दान दिया है तो किसी ने सैकड़ों किलो सोने (Ram Mandir Gold Donation) का दान किया है।
पटना के महावीर मंदिर की ओर से अयोध्या में राम मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपये दान में दिया गया है। महावीर मंदिर ने साल 2020, 2021, 2022, 2023 और 2024 में राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple Donation) के लिए 2-2 करोड़ रुपये करके किसी मंदिर की ओर से 10 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा दान दिया है। पटना के महावीर मंदिर (Patna Mahavir Temple) की ओर से सोने का तीर-धनुष भी भेंट किया गया है।
सबसे ज्यादा व्यक्तिगत दान की बात करें तो भव्य राम मंदिर बनाने के लिए अब तक सबसे ज्यादा दान (Ram Mandir Donation) आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है। इन्होंने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है। वहीं राम मंदिर के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का दान दिया है।
101 किलो सोने का दान
सूरत के कारोबारी ने अब तक राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा दान दिया है। हीरा कारोबारी दिलीप कुमार लाखी (Dilip Kumar Lakhi) ने 101 किलो सोने का भारी दान (Gold Donation to ram mandir) किया है। इसकी कीमत 68 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस सोने का उपयोग दरवाजों, त्रिशूल और डमरू में किया गया है।
11 करोड़ रुपये का मुकुट दान
सूरत कारोबारी मुकेश पटेल (Mukesh Patel) ने भगवान राम की मूर्ति के लिए 11 करोड़ रुपये का स्वर्ण मुकुट उपहार में दिया है, जो कीमती पत्थरों से जड़ा हुआ है और इसका वजन 6 किलोग्राम है। इसमें 4 किलो सोना है, जबकि हीरा और अन्य कीमती पत्थर जड़े हुए हैं।
अंबानी परिवार ने 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया
मुकेश अंबानी परिवार (Mukesh Ambani Family Donation) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया है। बता दें कि 22 जनवरी को मुकेश अंबानी के साथ पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani), बेटी ईशा और दामाद आनंद पीरामल, आकाश और अनंत, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी अयोध्या पहुंचे हुए थे।