Ayodhya

Ayodhya: अयोध्या में रामलला का दर्शन हुआ आसान, 5 मिनट में बन जाएगा पास

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Ayodhya: रामलला का दर्शन करना हुआ अब और भी आसान, मात्र 5 मिनट में बनेगा पास

Ayodhya News: अयोध्या में बनी भव्य श्री राम मंदिर (Shri Ram Mandir) में दर्शन करने जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) आने वाले राम भक्तों को राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) ने बड़ी सौगात दी है। राममंदिर में जब से प्रभु श्री राम विराजमान हुए हैं, तब से हर दिन लाखों की संख्या में राम भक्त दर्शन- पूजन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। राम भक्तों को दर्शन-पूजन करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) ने सुगम दर्शन पास (Sugam Darshan Pass) की सुविधा शुरू की थी।इस सुगम दर्शन पास के माध्यम से राम भक्त आसानी से प्रभु राम के दर्शन कर सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Indigo के यात्रियों के लिए राहत भरी ख़बर

Pic Social media

जल्दी है तब भी कर सकेंगे श्री राम लला के दर्शन

अभी तक श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने सुबह 7 से 9 बजे, 9 से 11 बजे, 1 से 3 बजे, 3 से 5 बजे, सायं 5 से 7 बजे और 7 से रात 9 बजे के दो-दो घंटे के अलग-अलग 6 स्लाटों में 300 सुगम पास और 100 विशिष्ट दर्शन पास की सुविधा मिल रही थी। इसमें सुगम दर्शन का 150 पास ऑनलाइन है जबकि 150 रेफरल है। इसके साथ ही विशिष्ट दर्शन पास पूरी तरह से रेफरल है, लेकिन अब राम मंदिर ट्रस्ट ने इमरजेंसी के लिए प्रत्येक साल्ट में 50-50 अतिरिक्त पास भी जारी करने लगा है। यानी कि जिन राम भक्तों को प्रभु राम का दर्शन जल्दी करना हो, वो भक्त राम मंदिर के कार्यालय पर जाकर 5 मिनट के अंदर पास बनवाकर प्रभु राम का दर्शन कर सकते हैं।

इसके साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है, जिसके माध्यम से राम भक्त मंदिर के दर्शन समेत संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तीर्थ क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर 05278-292000 के अलावा 80095-22111 और टोल फ्री नंबर 1860-180-1992 है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Ayodhya
Pic Social media

ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं सुगम दर्शन पास

श्री राम मंदिर ट्रस्ट के एक पदाधिकारी के अनुसार राम भक्त आसानी से प्रभु राम का दर्शन कर सके, इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने कई सारी सुविधा उपलब्ध कराया है। जिसमें श्रद्धालु सुगम दर्शन पास ऑनलाइन के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं। साथ ही 70 साल से ऊपर और गोद में शिशु वाली मां के लिए कार्यालय पर सुगम दर्शन पास की सुविधा भी मिल रही है। उनके साथ एक सहायक भी दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा सभी स्लॉट में 50-50 पास इमरजेंसी के लिए भी उपलब्ध किए गए हैं। जो भी राम भक्त प्रभु राम के दर्शन जल्द करना चाहते हैं, वह ट्रस्ट कार्यालय पर जाकर अपना इमरजेंसी पास भी बनवा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः UPI Circle: अच्छी खबर..एक ही अकाउंट से घर के 5 लोग कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट

राम मंदिर जैसी सुविधा कहीं और नहीं

जिन श्रद्धालुओं को ज्यादा जल्दी हो, वह कार्यालय पर आकर पास प्राप्त कर सकते हैं। उसके लिए उनको एक आईडी कार्ड लाना होगा। 1 घंटे में 50 पास जारी किए जाएंगे। दिन भर में 6 स्लाट बनाए गए हैं यानी की 300 पास अतिरिक्त राम मंदिर ट्रस्ट इमरजेंसी के लिए जारी करेगा। ट्रस्ट के एक अधिकारी के अनुसार जैसी सुविधा अयोध्या के राम मंदिर में है, वैसी सुविधा किसी भी मंदिर में नहीं है। तिरुपति बालाजी जैसे मंदिर में भी दर्शन करने के लिए 8 से 10 घंटे का समय लग जाता है, लेकिन अयोध्या के राम मंदिर में अगर भीड़ भी है तब भी एक से डेढ़ घंटे में आसानी से प्रभु राम के दर्शन राम भक्त कर सकेंगे।