Ayodhya Darshan: Know everything about helicopter booking and fare for Ayodhya.

Ayodhya Darshan: अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग, किराया सब जानिए

उत्तरप्रदेश
Spread the love

Ayodhya Darshan: रामनगरी अयोध्या के हवाई दर्शन की इच्छा रखने वालों के लिए काम की खबर है। दरअसल, अयोध्या नगरी में विराजमान श्रीराम के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के छह शहरों से हेलीकॉप्टर (Helicopter) की सेवा शुरू होने वाली है। इस सेवा के शुरू होते ही महज चंद मिनटों रामनगरी अयोध्या पहुंच जाएंगे। इस सेवा को शुरू करने वाली कंपनी राजस एयरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर (Rajas Aero Sports and Adventure) ने किराया तक निर्धारित कर दिया। इसके अलावा कंपनी पहले आओ पहले पाओ वाली स्कीम भी दे रही है। कंपनी का कहना है कि बुकिंग के 60 घंटे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 40 प्रतिशत (40 Percent) तक छूट (Discount) मिलेगी।

PIC Social Media

बता दें कि रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) के लिए वाराणसी (Varanas), गोरखुपर (Gorakhpur), लखनऊ (Lucknow), मथुरा (Mathura), प्रयागराज (Prayagraj) और आगरा (Agra) से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। इससे रामनगरी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। इसमें पांच यात्रियों के बैठने की जगह होगी और एक यात्री अपने साथ पांच किलोग्राम का वजन का सामान ले जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Startup: UP में स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए अच्छी खबर…बिना ब्याज, योगी सरकार दे रही 10 लाख रुपए

कितना होगा किराया?

  • आगरा से अयोध्या का किराया 45,135 रुपए, समय-135 मिनट, दूरी-440 किमी.
  • गोरखपुर से अयोध्या का किराया 13,373 रुपए, समय-40 मिनट, दूरी-126 किमी. 
  • वाराणसी से अयोध्या का किराया 18,388 रुपए, समय-55 मिनट, दूरी-160 किमी. 
  • लखनऊ से अयोध्या का किराया 15,045 रुपए, समय-45 मिनट, दूरी-132 किमी.  
  • मथुरा से अयोध्या किराया 45,135, समय-135 मिनट, दूरी-456 किमी.
  • प्रयागराज से अयोध्या किराया 16,717 रुपए, समय-50 मिनट, दूरी-157 किमी.