अगर आप Axis Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है।
Axis Bank News: अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 20 दिसंबर 2024 से कुछ नए चार्ज लागू करने का फैसला किया है, जिनमें EDGE रिवॉर्ड्स और Miles के रिडेम्प्शन पर पहली बार रिडेम्पशन फीस (Redemption Fees) शामिल की गई है। बैंक ने इस संबंध में पहले ही सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर जानकारी दे दी है।
ये भी पढ़ेः Mother Dairy-Amul को टक्कर देने के लिए बाज़ार में aa gaya है..
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नए चार्ज की जानकारी
इसके तहत, जब भी आप अपने EDGE रिवॉर्ड्स या Miles का कैश रिडेम्प्शन करेंगे, तो आपको 99 रुपये और 18% जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं, यदि आप इन प्वाइंट्स को किसी माइलेज प्रोग्राम में ट्रांसफर करते हैं, तो आपको 199 रुपये और उस पर 18% जीएसटी चुकाना होगा।
यह चार्ज कुछ खास क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा
यह नया चार्ज एक्सिस बैंक (New Charge Axis Bank) के कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा। इनमें एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड, सैमसंग एक्सिस बैंक इनफिनिट क्रेडिट कार्ड, सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Burgundy वेरिएंट सहित) और एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः Digital Arrest: डिजिटल से बचने के लिए नंबर जारी..पुलिस ने बताया सही तरीका
20 दिसंबर से होने वाले अन्य बदलाव
- ब्याज दर को 3.75% प्रति माह के रूप में संशोधित किया जाएगा।
- ऑटो डेबिट रिवर्सल या चेक रिटर्न शुल्क का भुगतान राशि का 2% होगा, जिसमें न्यूनतम शुल्क 500 रुपये होगा, और शुल्क पर कोई अधिकतम सीमा नहीं होगी।
- शाखाओं में नकद भुगतान के लिए शुल्क को 175 रुपये के रूप में संशोधित किया जाएगा।
- लेट पेमेंट शुल्क संरचना जैसी की वैसी रहेगी, और अगर ‘न्यूनतम राशि देय (MAD)’ दो लगातार चक्रों तक भुगतान नहीं की जाती है, तो अतिरिक्त 100 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा।
- डायनेमिक करेंसी कन्वर्ज़न (DCC) मार्कअप को 1.5% के रूप में संशोधित किया जाएगा।
- रेंट ट्रांजैक्शन्स पर 1% ट्रांजैक्शन शुल्क लगेगा, और 1500 रुपये की सीमा हटा दी जाएगी।
- तीसरे पक्ष के ऐप्स के माध्यम से की गई शैक्षिक भुगतान पर 1% ट्रांजैक्शन शुल्क लागू होगा, हालांकि शैक्षिक संस्थान की वेबसाइटों या उनके POS मशीनों के माध्यम से किए गए भुगतान पर यह शुल्क नहीं लगेगा।
- एक स्टेटमेंट पीरियड के दौरान वॉलेट लोड्स, ईंधन, उपयोगिताओं और ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर किए गए खर्चों पर 1% ट्रांजैक्शन शुल्क लागू होगा।