Nodia News: नोएडा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ (UP STF) के साथ मिलकर नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो विदेशों के लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने इस मामले में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 34 मोबाइल, चार लैपटॉप, पांच इंटरनेट राउटर, चार पहिया वाहन 22 कंप्यूटर, दो रजिस्टर और 24 कागजात बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida की पहली ग्रीन सोसायटी, ईको फ्रेंडली घर की क़ीमत सुनकर उड़ेंगे होश
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, पूछताछ पर आरोपियों ने कहा है कि वे कम्पयूटर से TFN पोर्टल के माध्यम से eyebeam साफ्टवेयर के माध्यम से कॉल सेंटर में लगे सिस्टम पर लैंड कराते हैं। उस कॉल को हमारे कॉल सेंटर पर पूर्व से एक्टिव कॉलर कॉल रिसीव करके अपने आप को विदेशी कम्पनी का प्रतिनिधि बताते हुए उनकी समस्या का जल्दी ही हल करने की बात करते।
कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी उन लोगों को बोलते हैं कि आपका सिस्टम हैक तथा आईपी एड्रेस कम्प्रोमाईज्ड हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए हम उनके सिस्टम को ऐनीडेस्क साफ्टवेयर से कनेक्ट कर उनके सिस्टम में हो रही दिक्कत को हल करने के नाम पर चार्ज के रूप में amex, amazon, apple, target, google play, gamestop, sephora, nordstormds के गिफ्ट कार्ड 100-500 डॉलर कीमत के लेते हैं।
इस धोखाधड़ी के दौरान हम लोग यूएस के लोगों के मोबाइल को एनीडेस्क से कनेक्ट करके मैजिक ऐप एगूगल वाइस आदि दूसरे ऐप्स के जरिए लोगों से पैमेंट कराकर एकाउंट बना लेते हैं और उनके मोबाइल से उस अकाउंट को लॉगआउट कर अपने मोबाइल पर लॉगिन कर लिया करते हैं। फिर इन ऐप का उपयोग हम अपनी जरूरत अनुसार, यूएस के लोगों को डायरेक्ट कॉल करने के काम में लेते हैं और फर्जीवाड़ा किया जाता है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, उनमें जयन्त उर्फ जितेन्द्र उर्फ उस्मान, मानिक सिवाच, मोहम्मद साबिर, शिवा कश्यप, मोहित ग्रोवर, आदिल रिजवी, दिव्यम शर्मा, रितिक मल्होत्रा, सक्षम मल्होत्रा, हिमांशु भारद्वाज, रोहित यादव, अंकुर सोनी, कैलाश साही, फिरोज आलम, भूपेन्द्र सिंह यादव, अफरोज खान, युधिष्ठिर कुमार, मनीष तिवारी, गौतम सहगल, यश मक्कड़, अनुभव त्यागी, संजीत, चिन्टू उर्फ चन्द्रपाल, नीरज पुत्र धीरसिंह यादव और नदीम है। पुलिस को मौके से फरार एक आरोपी शाजिद शहिदी की खोजबीन कर रही है।