WTC: पाकिस्तान को तीसरे मैच में 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब टॉप पर पहुँच गया जबकि भारतीय टीम (Indian team) अब पहले से दूसरे स्थान पर पहुँच गई है।
ये भी पढ़ेंः धोनी-विराट नहीं! बल्कि इस खिलाड़ी ने IPL में की है सबसे अधिक कमाई
पाकिस्तान की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया (Australia) खेलने गई थी जहां पहले टेस्ट में 360 रन के बड़े अंतर से हार मिली थी तो वहीं दूसरे टेस्ट में 79 रन और अब आखिरी टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे टेस्ट में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने जहां पहली पारी में 313 रन बनाए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज़ 299 रनों पर ढ़ेर हो गई लेकिन पहली पारी में 14 रन की बढ़त के बाद भी पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 115 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके बाद 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर ली। मैच में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे है डेविड वार्नर ने 57 रनों के बेहतरीन पारी खेल टीम को जीत दिलवाई।
पाकिस्तान 29 साल बाद भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच नहीं जीत सका. उसने 1995 में आखिरी बार यहां जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में अभी तक 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। उसे 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। उसका विनिंग पर्सेंट 56.25 है। कंगारू टीम के पास 54 पॉइंट्स हैं। भारत दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया का विनिंग पर्सेंट 54.16 है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका का विनिंग पर्सेंट 50 है। न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है उसने भी 2 में से एक मैच जीता है और एक में हार का सामना किया है। बांग्लादेश फिलहाल पांचवें नंबर पर है।
पाकिस्तान की टीम 3-0 से सीरीज हारने के बाद छठे स्थान पर पहुंच गई है। अब उनके 22 अंक हैं। उनका PCT 36.66 प्रतिशत है। निचले स्थानों की बात करें तो श्रीलंका क्रिकेट टीम 9वें स्थान पर है। उसने अब तक अपने दोनों टेस्ट हारे हैं। 8वें स्थान पर इंग्लैंड टीम है, जिसने 5 में से 2 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं।अब तक 2 टेस्ट में से 1 में हार (ड्रॉ-1) झेलने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 7वें स्थान पर है।