Greater Noida के इस हॉस्पिटल में इलाज़ करवाने वाले ध्यान दें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के इस हॉस्पिटल में इलाज करवाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दादरी (Dadri) में स्थित नवीन अस्पताल (Naveen Hospital) के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है। इस केस में आरोप है कि सड़क हादसे में घायल युवक के इलाज में लापरवाही हुई है। जिसके कारण से युवक की जान चली गई। इस मामले में वाहन चालक समेत नवीन अस्पताल (Naveen Hospital) के प्रबंधन, डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida के इस बिल्डर ने 1400 फ्लैट ख़रीदारों की नींद उड़ा दी!

Pic Social Media

जानिए पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक बीते 25 मई को दादरी निवासी मनीष कुमार (21 वर्ष) अपनी बाइक से कहीं के लिए निकले थे। रास्ते में बुलंदशहर बाईपास पर अज्ञात कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मनीष को आनन-फानन में बुलंदशहर के बनारसीदास अस्पताल में ले जाया गया।

नवीन अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाया आरोप

परिजनों के मुताबिक वहां डॉक्टरों ने इस केस को हल्के जख्मों के चलते घर भेज दिया, लेकिन रात में मनीष के पैर में तेज दर्द बढ़ने पर उसे दादरी स्थित नवीन अस्पताल (Naveen Hospital) में भर्ती कराना पड़ा। यहां डॉक्टरों ने हालत सामान्य बताकर किसी गंभीर उपचार या रेफर की आवश्यकता नहीं समझी। घरवालों के द्वारा लगातार पूछने पर भी डॉक्टर उपचार में लापरवाही करते रहे।

ये भी पढ़ेंः Noida के बोटैनिकल गार्डन गार्डन मेट्रो स्टेशन से हैरान करने वाली ख़बर

अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ दर्ज हुआ केस

इसके बाद 28 मई को मनीष का इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नवीन अस्पताल (Naveen Hospital) की लापरवाही और गलत इलाज के ही कारण से मनीष की जान गई। उन्होंने दादरी कोतवाली में अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जानकारी दी कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर हादसे में शामिल अज्ञात कार चालक के साथ नवीन अस्पताल के मालिक, डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।