Jyoti Shinde,Editor
UP School News: उत्तरप्रदेश में स्कूल को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। राज्य बेसिक परिषद ने गर्मियों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी है। मतलब अब 26 जून को खुलने वाले स्कूल 6 दिन बाद 3 जुलाई से फिर से खुलेंगे। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
जारी सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26 जून तक बढ़ाया गया था.
हालांकि, शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में इन विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को अब 2 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. अब राज्य के स्कूल 3 जुलाई को खुलेंगे. परिषद ने स्कूलों के खुलने से पहले पर्याप्त साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।